विदिशा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की बेटियों को अपना मामा बताते हैं और कई सौगातें देने का दावा करते हैं, लेकिन प्रदेश में उनकी कई भांजिया हैं, जो सरकारी योजनाओं से महरुम है. नतीजतन ये हुआ की छात्राओं को योजनाओं का लाभ लेने के लिए गांधी की शरण में पहुंचा पड़ा है. विदिशा जिले में गांव से लेकर शहर तक कि सरकारी स्कूल में पढ़ रही छात्राएं नीमताल में गांधी चौक पहुंचकर प्रदेश सरकार से अपना हक मांग रही हैं.
छात्राओं का कहना है साल 2019 में जिले में टॉपर रहे विद्यार्थियों को मेधावी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. जिसके चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने गांधी चौक पर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. छात्रा नंदनी दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई मेधावी योजना के तहत साल 2018 और 2020 में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने 25 हजार की राशि दी गई है, जबकि विदिशा जिले में साल 2019 के सैकड़ों विद्यार्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
छात्राओं का कहना है कि हम सभी लोगों ने अपने-अपने स्कूलों में टॉप किया है, जब हमने हमारे स्कूल प्रबंधक से मांग की तो उन्होंने बताया ये योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजना है.