ETV Bharat / state

मुझे बीजेपी नेताओं को मिल रहा पूरा सहयोग, सांची में बहेगी विकास की गंगा- बीजेपी उम्मीदवार प्रभुराम चौधरी - रायसेन जिले की सांची सीट पर

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज गया है. रायसेन जिले की सांची सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यहां से बीजेपी उम्मीदवार प्रभुराम चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और चुनाव को लेकर अपनी बात रखीं. पढ़िए पूरी खबर.

short interview of bjp candidate prabhuram choudhary
ईटीवी भारत से बोले बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:45 PM IST

विदिशा। उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जबकि तीसरा पार्टी बीएसपी दोनों दलों का चुनावी गणित बिगाड़ने की कोशिश में जुटी है. जिन 28 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें रायसेन जिले की सांची सीट भी शामिल है. यहां से दलबदल के बाद कांग्रेस के पुराने सिपाही प्रभु राम चौधरी बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मदन लाल चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है.

ईटीवी भारत से बोले बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी

बीजेपी नेताओं का पूरा समर्थन- प्रभुराम चौधरी

चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी उम्मीदवार प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की और अपनी जीत का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं से सहयोग नहीं मिलने की बात को अफवाह करार दिया और कहा कि उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. बीजेपी का बड़ा नेता हो या छाटा कार्यकर्ता उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है.

कांग्रेस से इस्तीफा देने की वजह बताई

ईटीवी भारत से खास बाचतीच में प्रभुराम चौधरी ने कहा कि, उनसे संबंध क्षेत्र के एक- एक नागरिक से हैं. 2018 के चुनाव में विकास के लिए जो वचन दिए थे, वो पूरे नहीं हुए, क्योंकि कमलनाथ सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हुई, लिहाजा मैने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और बीजेपी ज्वाइन कर ली और शिवराज सरकार बनी. इसके बाद शिवराज सिंह ने पिछले चार महीने में सांची विधानसभा क्षेत्र में 4 सौ करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने किया जीत का दावा, 'क्षेत्र की जनता के लिए छोड़ी कांग्रेस'

सांची में चारों तरफ होगा विकास: प्रभुराम चौधरी

प्रभुराम चौधरी ने कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उन्होंने क्षेत्र में कई काम किए, किसानों के लिए शिवराज सरकार ने किसानों के खाते में बीमा की राशि डाली. प्रदेश के 37 लाख परिवारों का राशन पर्ची बांटी गई. उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में अभी तो विकास का ट्रेलर है, भविष्य में यहां चारों तरफ विकास होगा.

चौधरी वर्सेज चौधरी है मुकाबला

दलबदल के बाद कांग्रेस के पुराने सिपाही प्रभु राम चौधरी के खिलाफ कांग्रेस ने मदन लाल चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस उम्मीदवार के मुकाबले प्रभुराम का राजनीतिक सफर 3 गुना ज्यादा है. मदन लाल चौधरी का राजनीतिक सफर वर्ष 2000 में कृषि उपज मंडी सदस्य के रूप में शुरू हुआ. इन दोनों नेताओं का सियासी भविष्य यहां की जनता को तय करना है.

सांची सीट पर कुल मतदाता

सांची विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,40,775 है, जिसमें 1,28,374 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,12,392 हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 09 है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 365 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

विदिशा। उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जबकि तीसरा पार्टी बीएसपी दोनों दलों का चुनावी गणित बिगाड़ने की कोशिश में जुटी है. जिन 28 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें रायसेन जिले की सांची सीट भी शामिल है. यहां से दलबदल के बाद कांग्रेस के पुराने सिपाही प्रभु राम चौधरी बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मदन लाल चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है.

ईटीवी भारत से बोले बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी

बीजेपी नेताओं का पूरा समर्थन- प्रभुराम चौधरी

चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी उम्मीदवार प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की और अपनी जीत का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं से सहयोग नहीं मिलने की बात को अफवाह करार दिया और कहा कि उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. बीजेपी का बड़ा नेता हो या छाटा कार्यकर्ता उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है.

कांग्रेस से इस्तीफा देने की वजह बताई

ईटीवी भारत से खास बाचतीच में प्रभुराम चौधरी ने कहा कि, उनसे संबंध क्षेत्र के एक- एक नागरिक से हैं. 2018 के चुनाव में विकास के लिए जो वचन दिए थे, वो पूरे नहीं हुए, क्योंकि कमलनाथ सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हुई, लिहाजा मैने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और बीजेपी ज्वाइन कर ली और शिवराज सरकार बनी. इसके बाद शिवराज सिंह ने पिछले चार महीने में सांची विधानसभा क्षेत्र में 4 सौ करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने किया जीत का दावा, 'क्षेत्र की जनता के लिए छोड़ी कांग्रेस'

सांची में चारों तरफ होगा विकास: प्रभुराम चौधरी

प्रभुराम चौधरी ने कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उन्होंने क्षेत्र में कई काम किए, किसानों के लिए शिवराज सरकार ने किसानों के खाते में बीमा की राशि डाली. प्रदेश के 37 लाख परिवारों का राशन पर्ची बांटी गई. उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में अभी तो विकास का ट्रेलर है, भविष्य में यहां चारों तरफ विकास होगा.

चौधरी वर्सेज चौधरी है मुकाबला

दलबदल के बाद कांग्रेस के पुराने सिपाही प्रभु राम चौधरी के खिलाफ कांग्रेस ने मदन लाल चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस उम्मीदवार के मुकाबले प्रभुराम का राजनीतिक सफर 3 गुना ज्यादा है. मदन लाल चौधरी का राजनीतिक सफर वर्ष 2000 में कृषि उपज मंडी सदस्य के रूप में शुरू हुआ. इन दोनों नेताओं का सियासी भविष्य यहां की जनता को तय करना है.

सांची सीट पर कुल मतदाता

सांची विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,40,775 है, जिसमें 1,28,374 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,12,392 हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 09 है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 365 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.