विदिशा। शिवसेना ने जिला अस्पताल के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. शिवसेना ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल के कर्मचारी और स्टाफ मरीजों से बदतमीजी करते हैं, मरीजों के साथ गाली गलौच भी की जाती है, इन्हीं सब शिकायतों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनका एक साथी जिला अस्पताल में भर्ती था, जिससे एक्सरे करने वाले महेश राय ने बदतमीजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकारी अस्पताल में एक्सरे के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है, जो पैसा देता है, उस व्यक्ति का एक्सरे हो जाता है, जो पैसा देने में असमर्थ है, उसे भगा दिया जाता है.
ये जिला अस्पताल का पहला मामला नहीं है, जब जिला अस्पताल विवादों में घिरा हो, जिला अस्पताल के विवाद के किस्से आम हो गए हैं, पर आज तक न तो कार्रवाई हुई है और न ही अस्पताल का सिस्टम दुरस्त हो सका.
जिला अस्पताल में पड़ोसी जिलों के मरीज भी बड़ी संख्या में आते हैं, जो मरीज भोपाल नहीं जा पाते, उनका इलाज जिला अस्पताल विदिशा में किया जाता है, पर अस्पताल स्टाफ की करतूत आए दिन सुर्खियों में रहती है. अभी कोरोना के बहाने कई मरीजों का इलाज भी नहीं हो पा रहा, जिसका विरोध अस्पताल के स्टाफ को भी झेलना पड़ रहा है.