विदिशा। नवरात्रि 2023 में विदिशा शहर के लोग मां की भक्ति में डूब गए है, लगभग 300 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की एक से बढ़कर एक झांकियां सजाई गई है. बरईपुरा की झांकी में इसरो द्वारा चांद की सतह पर भेजा गए चंद्रयान में बैठी भारत मां के रूप में मां दुर्गा स्थापित की गई है. झांकी के संरक्षक रवि चौरसिया का कहना है कि पिछले 15 साल से हम छोटी मूर्ति ला रहे हैं और हमारा जो मेन मोटिव रहता है कि हम कुछ लाइव दिखाएं. इस बार हमारा मेन मोटिव जो है, वह चंद्रयान है. हम चंद्रयान को मूव कर रहे हैं, जो 15 फीट ऊपर जाता है और 10 फीट नीचे आता है. काफी मेहनत की है और हम अगली साल भी और अच्छा बनाएंगे.
वहीं झांकी देखने आए श्रद्धालु राजकुमार शर्मा का कहना है कि मैं आज झांकी देखने के लिए निकला हूं और मुझे आज बरईपुरा श्री रामनगर चौराहे पर एक विशेष झांकी देखने को मिली, जिसमें चंद्रयान-3 की दर्शाया गया है, जो भारत के विज्ञानों की सफलता है. इस बार विशेष भारत के विज्ञानों को प्रोत्साहन दिया गया है, यह चंद्रयान-3 के दिखा करके और एक चीज और बहुत अच्छी लगती है कि छोटी-मोटी बातें जिससे पर्यावरण का विषय ध्यान रखा जाता है.
राम-सेतु को जीवंत करती झांकी: शिक्षक कालोनी के पास राम सेतु की रचना की है, यहां लंका में मां दुर्गा की स्थापना की गई है. झांकी में दिखाया गया है कि सीता जी को रावण ने अशोक वाटिका में बंधक बना रखा है, अशोक वाटिका में हनुमान जी जब घुसे तो उन्हें राक्षसी के बीच विशाल पेड़ के नीचे माता सीताजी नजर आईं. विशाल सागर में हनुमान जी राम नाम के पत्थर डाल रहे हैं और सुग्रीव राम नाम पत्थर पर लिख रहे हैं और राम और लक्ष्मण भी साथ में बैठे हुए हैं, ऐसे दृश्य बनाए गए हैं. झांकी के सदस्य पवन कुमार ने बताया कि "इस बार हमने राम सेतु दर्शाया है, इसमें माता सीता मैया की खोज में हनुमान जी गए हैं, राम-लक्ष्मण, जामवंत, नल-नील आदि राम सेतु का निर्माण कर रहे हैं, पिछली बार हम कुछ और टीम लेकर आएंगे. सौरभ मीना ने बताया कि बड़ा ही मनमोहक दृश्य बनाया गया है, श्रद्धालु बहुत आते हैं और हमें भी बहुत आनंद आ रहा है.
नवरात्रि में बागेश्वर धाम और धीरेंद्र शास्त्री की मूर्ति: पीतल मिल चौराहा पर लगी झांकी में मां दुर्गा के साथ बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, झांकी के अध्यक्ष आकाश रघुवंशी ने बताया कि "राम सीता जी लक्ष्मण जी का वह दरबार है और साथ में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अपने प्रभु हनुमान जी के साथ बैठे हैं. बागेश्वर धाम जी की प्रतिमा इसलिए लगाई गई है क्योंकि हम इस बार कुछ नया करके लाए हैं. 2बागेश्वर धाम इस समय काफी चर्चा में हैं, हिंदुत्व को लेकर उनके काफी अच्छे विचार रखे हैं, इसलिए उनकी प्रतिमा रखी गई है. श्रद्धालु महेंद्र अहिरवार ने बताया कि मैं रंगई से आया हूं, यहां झांकी देखने. यहां की झांकी बहुत अच्छी लगी है, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री जी को बिठाया गया है वह बहुत अच्छा है, आखिरकार हिंदुत्व को बढ़ा रहे हैं.
माता की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र: बंटी नगर की झांकी में 500 रुपए के नोट पर माता दुर्गा को अंकित किया गया है, पूरे शहर में आकर्षक बिजली की झालरो से रंगीन रोशनी बिखेरती झांकियां, नयनाभिराम साज सज्जा और माता की दिव्य प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.