ETV Bharat / state

राज्यपाल मंगू भाई पटेल का श्योपुर दौरा, बिरसा मुंडा को बताया मार्गदर्शक - MANGUBHAI PATEL SHEOPUR VISIT

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने श्योपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आदिवासी विकासखंड कराहल और विजयपुर विकासखण्ड का भ्रमण किया.

MANGUBHAI PATEL KARAHAL AGRA VISIT
सिद्धेश्वर स्वयंभू शिव मंदिर में भगवान शिव का आर्शीवाद लिए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 9:23 PM IST

श्योपुर: जिले में रविवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल और विजयपुर विकासखण्ड में एक दिवसीय भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए. साथ ही शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय कराहल में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया. उन्होंने रवाना होते समय आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के साथ संवाद किया.

योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. इसके अलावा पनवाडा ग्राम में हितग्राही के यहां दोपहर का भोजन किए. उन्होंने शासकीय हाई स्कूल अगरा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से चर्चा कर स्कूल कैम्पस में पौधरोपण किया. पीएम जन धन आवास योजना के लाभार्थियों से चर्चा की और योजना के तहत नवनिर्मित आवास का उद्घाटन किया.

राज्यपाल मंगू भाई पटेल का हुआ भव्य स्वागत (ETV Bharat)

सिद्धेश्वर स्वयंभू शिव मंदिर में भगवान शिव का आर्शीवाद लिया

इस दौरान कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के छात्र अमन आदिवासी ने राज्यपाल को उनके फोटो की स्केच पेंटिंग भेंट की. साथ ही कक्षा 9वीं की छात्रा शिल्पा आदिवासी ने गोंड कला आधारित पेंटिंग भेंट की. इसके अलावा विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया. संवाद कार्यक्रम से पूर्व छात्राओं द्वारा आदिवासी लोक परंपरा आधारित लांगुरिया लोकगीत की आकर्षक प्रस्तुति दी गई. उन्होंने सिद्धेश्वर स्वयंभू शिव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.

SHEOPUR GOVERNOR VISIT NEWS
छात्रों ने मंगू भाई पटेल को स्केच पेंटिंग भेंट की (ETV Bharat)

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा, "अनुसूचित जनजाति के आदिवासी जननायकों के जीवन चरित्र को पढ़े और उनसे प्रेरणा लें. हमारे पूर्वजों ने देश और समाज के लिए जो योगदान दिया है, उसको याद करते हुए उनके कर्तव्यों का अनुसरण करें. बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, रानी दुर्गावती और रघुनाथ सिंह जनजातीय जननायक ने जो मार्ग हमें दिखाया है. उस पर आगे बढें."

श्योपुर: जिले में रविवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल और विजयपुर विकासखण्ड में एक दिवसीय भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए. साथ ही शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय कराहल में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया. उन्होंने रवाना होते समय आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के साथ संवाद किया.

योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. इसके अलावा पनवाडा ग्राम में हितग्राही के यहां दोपहर का भोजन किए. उन्होंने शासकीय हाई स्कूल अगरा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से चर्चा कर स्कूल कैम्पस में पौधरोपण किया. पीएम जन धन आवास योजना के लाभार्थियों से चर्चा की और योजना के तहत नवनिर्मित आवास का उद्घाटन किया.

राज्यपाल मंगू भाई पटेल का हुआ भव्य स्वागत (ETV Bharat)

सिद्धेश्वर स्वयंभू शिव मंदिर में भगवान शिव का आर्शीवाद लिया

इस दौरान कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के छात्र अमन आदिवासी ने राज्यपाल को उनके फोटो की स्केच पेंटिंग भेंट की. साथ ही कक्षा 9वीं की छात्रा शिल्पा आदिवासी ने गोंड कला आधारित पेंटिंग भेंट की. इसके अलावा विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया. संवाद कार्यक्रम से पूर्व छात्राओं द्वारा आदिवासी लोक परंपरा आधारित लांगुरिया लोकगीत की आकर्षक प्रस्तुति दी गई. उन्होंने सिद्धेश्वर स्वयंभू शिव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.

SHEOPUR GOVERNOR VISIT NEWS
छात्रों ने मंगू भाई पटेल को स्केच पेंटिंग भेंट की (ETV Bharat)

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा, "अनुसूचित जनजाति के आदिवासी जननायकों के जीवन चरित्र को पढ़े और उनसे प्रेरणा लें. हमारे पूर्वजों ने देश और समाज के लिए जो योगदान दिया है, उसको याद करते हुए उनके कर्तव्यों का अनुसरण करें. बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, रानी दुर्गावती और रघुनाथ सिंह जनजातीय जननायक ने जो मार्ग हमें दिखाया है. उस पर आगे बढें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.