ग्वालियर: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े आम बजट पर चर्चा को लेकर रविवार को ग्वालियर पहुंचे. पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि "केन्द्र सरकार ने इस नए बजट में मध्य प्रदेश को सड़क, शिक्षा ,उद्योग सहित बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष प्रावधान किए हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही मध्य प्रदेश में 21 मेडिकल कॉलेज होंगे, जिनमें 2000 सीटें होंगी. वहीं अधोसंरचना विकास के लिए भी अलग-अलग मदों में करोड़ों के प्रावधान किए गए हैं."
'स्टार्टअप की राशि को किया दोगुना'
राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि "स्टार्टअप की राशि को भी दोगुना किया गया है. ऐसे में प्रदेश के 30000 स्टार्टअप करने वालों को सीधा लाभ होगा. प्रदेश में नए उद्योग स्थापित हों, गरीब और कमजोर लोगों को स्टार्टअप से जोड़ने के लिए राशि को दोगुना यानि 20 करोड़ किया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए सेंट्रल रोड डेवलपमेंट से 2800 करोड़ की राशि मध्य प्रदेश को दी गई है. इसी तरह केंद्र की विशेष सहायता से 12000 करोड़ दिए जा रहे हैं. हर घर में पानी पहुंचाने के लिए नल-जल योजना के तहत 36 लाख घरों को लाभान्वित करने की योजना है."
- बजट 2025: कहां से आएगा पैसा और कहां होगा खर्च? जानें एक-एक पाई का हिसाब
- बजट 2025: हेल्थ सेक्टर के एक्सपर्ट्स ने की सराहना, डे केयर कैंसर सेंटर की घोषणा को बताया मील का पत्थर
'बिहार में भी मोदीजी के नेतृत्व में मिलेगी सफलता'
आगामी बिहार चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति को लेकर विनोद तावड़े ने एनडीए की जीत पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में जो सफलता प्राप्त की है, इसी तरह बिहार में भी मोदी के नेतृत्व में एनडीए को सफलता मिलेगी. यहां एकजुट होकर लालू यादव और तेजस्वी यादव के गुंडाराज को खत्म करने के लिए बिहार की जनता एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ एनडीए को सरकार बनाने का मौका देगी."