श्योपुर: नगर पालिका में पदस्थ सीएमओ आरआर यादव अपनी नगर पालिका टीम के साथ रविवार को अतिक्रमण हटाने निकले. जहां कार्रवाई करते हुए उन्होंने लोगों को समझाइश भी दी और चालान भी किए. वहीं, मेन मार्केट में बर्तन दुकान के संचालक कृष्ण सिंहल ने अतिक्रमण हटाने के लिए टीम के द्वारा 500 चालान का विरोध किया. जिसके बाद सीएमओ और व्यापारी में बहस हो गई.
500 रु. के चालान पर भड़के व्यापारी
व्यापारी किशन सिंघल ने बताया कि "सीएमओ यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे और पहले तो नियमों का हवाला देने लगे. उसके बाद खुद ही बर्तन उठाकर रखने लग गए और धमकाते हुए बोले कि कार्रवाई तो होगी और चालान भी जमा करना पड़ेगा. जिसके बाद 500 रुपए का चालान बताने लगे. जब कारण पूछा तो भड़क गए." बता दें कि इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें व्यापारी और सीएमओ के बीच बहस होते देखा जा रहा है.
- भोपाल में सड़क पर ही टेंट लगा सजा ली मदिरा की दुकान, जिला प्रशासन बेबस क्यों?
- ग्वालियर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, किसान ने उठाया जानलेवा कदम
थाने में दर्ज हुई शिकायत
इस घटना को लेकर सीएमओ थाने पहुंचे और व्यापारी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा को लेकर कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया. वहीं, व्यापारी भी एकत्रित हुए और सीएमओ के खिलाफ जबरन दुकान में घुसकर सामान ले जाने और गाली गलौज सहित धमकाने को लेकर शिकायती आवेदन दिया. कोतवाली थाना में पदस्थ थाना प्रभारी सतीश दुबे ने दोनों आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि "मुख्य बाजार का सीएमओ अतिक्रमण मुक्त कराने गए थे. इस दौरान एक दुकानदार से विवाद हुआ है. इसको लेकर दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है और वीडियो भी आया है. जिस पर जांच की जा रही है. जांच के बाद इस पर कार्रवाई किया जाएगा."