ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के पुंछ में LOC पर गोलीबारी, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब - JAMMU AND KASHMIR FIRING

जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर गोलीबारी की गई. इस पर भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के बाद स्थिति शांत हो गई.

Firing on LOC in Poonch, Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर के पुंछ में LOC पर गोलीबारी (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2025, 9:09 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर रविवार को हल्की गोलीबारी की गई. इस बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गुलपुर सेक्टर में सुबह करीब 11.30 बजे नियंत्रण रेखा के पार जंगल के इलाके से भारतीय सेना की चौकी पर फायरिंग की गई.

अधिकारियों के मुताबिक सैनिकों के द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने के थोड़ी देर बाद गोलीबारी रुक गई. हालांकि गोलीबारी की घटना में भारतीय पक्ष को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों ने कहा अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोलीबारी को लेकर पाकिस्तानी सेना का हाथ है या फिर जंगल में छिपे आतंकवादी इसमें शामिल थे, जो भारत में घुसने के लिए मौके की तलाश में हैं.

बता दें कि पिछले सप्ताह सीमा पार से कुछ घटनाएं हुईं हैं इनमें एक आईईडी विस्फोट भी शामिल है. इस घटना में एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि एक जवान घायल हो गया था. इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर कई बार गोलीबारी किए जाने का मामला सामने आ चुके हैं. इसमें भारतीय जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने के बाद उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था. घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों में से एक ने एलओसी पर घुसपैठ विरोधी तंत्र के तहत भारतीय सेना द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था. इस सर्दी में अब तक बहुत कम बर्फबारी होने के कारण घुसपैठ के सभी पारंपरिक रास्ते अभी भी खुले हैं. इस कारण सेना एलओसी पर कड़ी निगरानी रख रही है, जबकि सुरक्षा बल और पुलिस अंदरूनी इलाकों में हाई अलर्ट पर हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: LoC के पास IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक घायल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर रविवार को हल्की गोलीबारी की गई. इस बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गुलपुर सेक्टर में सुबह करीब 11.30 बजे नियंत्रण रेखा के पार जंगल के इलाके से भारतीय सेना की चौकी पर फायरिंग की गई.

अधिकारियों के मुताबिक सैनिकों के द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने के थोड़ी देर बाद गोलीबारी रुक गई. हालांकि गोलीबारी की घटना में भारतीय पक्ष को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों ने कहा अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोलीबारी को लेकर पाकिस्तानी सेना का हाथ है या फिर जंगल में छिपे आतंकवादी इसमें शामिल थे, जो भारत में घुसने के लिए मौके की तलाश में हैं.

बता दें कि पिछले सप्ताह सीमा पार से कुछ घटनाएं हुईं हैं इनमें एक आईईडी विस्फोट भी शामिल है. इस घटना में एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि एक जवान घायल हो गया था. इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर कई बार गोलीबारी किए जाने का मामला सामने आ चुके हैं. इसमें भारतीय जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने के बाद उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था. घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों में से एक ने एलओसी पर घुसपैठ विरोधी तंत्र के तहत भारतीय सेना द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था. इस सर्दी में अब तक बहुत कम बर्फबारी होने के कारण घुसपैठ के सभी पारंपरिक रास्ते अभी भी खुले हैं. इस कारण सेना एलओसी पर कड़ी निगरानी रख रही है, जबकि सुरक्षा बल और पुलिस अंदरूनी इलाकों में हाई अलर्ट पर हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: LoC के पास IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.