विदिशा। लटेरी एसडीएम बृजेंद्र यादव ने सोमवार को सब्जी व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं. गौरतलब है कि जिले में कलेक्टर ने कुछ व्यापारियों की दुकान खोलने के आदेश दिए हैं, जिसमें सब्जी किराना और कृषि यंत्र मेडिकल सेवाएं सहित अन्य सेवाएं शामिल हैं.
लटेरी बृजेंद्र यादव ने क्षेत्र के समस्त फुटकर सब्जी व्यापारियों को तहसील कार्यालय बुलाकर निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी सब्जी व्यापारी एक जगह भीड़ लगाकर सब्जी का व्यापार ना करें. साथ ही मुख्य बाजार में ठेला लगाकर सब्जी ना बेचे, वरना कार्रवाई की जाएगी. सब्जी व्यापारियों के लिए प्रशासन ने समय सुबह 7 से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया है.