विदिशा। विदिशा और शमशाबाद में समरसता सेवा समिति लॉकडाउन में गरीबों का मसीहा बनी हुई है. समिति जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांट रही है. लॉकडाउन के बाद से अभी तक समिति ने करीब 1 हजार खाद्य सामाग्री के पैकेट के बांट चुकी है. समिति के इस काम की हर जगह सराहना हो रही है. साथ ही जरुरतमंद खाद्य सामाग्री मिलने से खुश हैं.
दरअसल लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के सामने अपना परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है. उन्हें अपने परिवार के भूखे मरने की चिंता सताने लगी है. ऐसे में शमशाबाद समरसता सेवा समिति ने उनकी मदद करने का जिम्मा लिया है.
समरसता सेवा समिति के अध्यक्ष नारायण कुशवाहा ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि लॉकडाउन के दौरान शमशाबाद नगर में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए. इसके लिए समिति के सदस्य हर दिन खाद्य सामग्री बांट रही है. उन्होंने कहा कि समिति हर जरूरतमंद की मदद करने को तैयार है.