विदिशा। जिले में पुलिस को रिश्वत ना देने पर भूतपूर्व सैनिक सुनील शर्मा को लॉकप में बंद कर मारपीट का मामला सामने आया है. भूतपूर्व सैनिक सुनील शर्मा का कहना है कि मुझे हथकड़ी लगाकर तीन पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में विजय गुप्ता, सुनील पुरी और कमल रघुवंशी ने बहुत बेरहमी से मारा. भूतपूर्व सैनिक संगठन, जिला विदिशा के जिला अध्यक्ष ने एएसपी संजय साहू को आवेदन देकर निष्पक्ष न्याय की मांग की है. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे.
- पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
दरअसल मुखर्जी नगर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी सुनील शर्मा पीलिया नाले के पास से गुजर रहे थे. उसी दौरान एक बाइक सवार उन के चार पहिया वाहन से टकरा गया. इस बीच मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के आरक्षक ने रिटायर्ड फौजी के साथ बदसलूकी की. और मारपीट भी की. फौजी के शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट देखा जा सकते हैं. विदिशा के रिटायर्ड फौजी संघ ने लिखित आवेदन ASP संजय साहू को सौंपा है. जिसमें पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. ASP संजय साहू ने मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए CSP को इस मामले को सौंपा है. इस घटना के बाद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. भूतपूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी है कि न्यान नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे.
खबर का असरः फल बेचने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी ने की करवाई
- 7 दिन बाद करेंगे आंदोलन
भूतपूर्व सैनिकों ने कहा है कि न्याय न मिलने पर 7 दिन के बाद विदिशा जिला सहित पूरे प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जा सकता है. गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, डीआईजी भोपाल, मानव अधिकार अध्यक्ष और जिला सैनिक बोर्ड के लेटर बनवा कर रखे हैं, 7 दिन में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो भूतपूर्व सैनिक भोपाल पहुंचेंगे.