विदिशा। प्याज के बढ़ते दामों में ब्रेक लगने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बीते दिन शहर की सब्जी मंडी में प्याज का रेट 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन प्याज की कीमत अब भी स्थिर नहीं बताई जा रही है.
बता दें कुछ दिनों पहले प्याज की कीमतों ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था. प्याज के दाम आसमान छूने लगे थे. 60-70 रुपये किलो हो गई प्याज अब 30 रुपये पर आ गई है.
वहीं स्थानीय निवासी महेश कुमार यादव ने बताया कि प्याज की कीमतों में कमी से आम आदमी को राहत मिली है. हालांकि प्रदेश के कई जिलों में अब भी प्याज के दाम 60 से 70 रुपए के बीच ही है.