ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में नहीं कोई कमी, ऑक्सीजन, दवाईयां पर्याप्त: कलेक्टर विदिशा - अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज

कलेक्टर पंकज जैन ने कहा कि विदिशा के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य उपकरण और दवाइयों की कमी की शिकायतें आ रही थी.

Medical college
मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:46 AM IST

विदिशा। कोरोना की दूसरी लहर पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कोरोना वायरस को लेकर इस बार लोगों के मन में पहले की तुलना में अधिक डर है. कोरोना महामारी की पहली लहर में जहां सिर्फ गंभीर बीमारी वाले लोग ही जान गंवा रहे थे. अब इस लहर में कम उम्र के लोगों की भी मौत होने लगी है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी हैं. इसी कड़ी में विदिशा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को कलेक्टर पंकज जैन ने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण किया है.

मेडिकल कॉलेज

MP: ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी, बिजली पर एक रुपए/यूनिट छूट

  • निरीक्षण के बाद बोले कलेक्टर

निरीक्षण के बाद कलेक्टर पंकज जैन ने कहा कि विदिशा के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य उपकरण और दवाइयों की कमी की शिकायतें आ रही थी लेकिन निरीक्षण में पाया गया है कि यहां ऐसी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उन्हें घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है और ऑक्सीजन की कमी होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

विदिशा। कोरोना की दूसरी लहर पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कोरोना वायरस को लेकर इस बार लोगों के मन में पहले की तुलना में अधिक डर है. कोरोना महामारी की पहली लहर में जहां सिर्फ गंभीर बीमारी वाले लोग ही जान गंवा रहे थे. अब इस लहर में कम उम्र के लोगों की भी मौत होने लगी है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी हैं. इसी कड़ी में विदिशा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को कलेक्टर पंकज जैन ने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण किया है.

मेडिकल कॉलेज

MP: ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी, बिजली पर एक रुपए/यूनिट छूट

  • निरीक्षण के बाद बोले कलेक्टर

निरीक्षण के बाद कलेक्टर पंकज जैन ने कहा कि विदिशा के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य उपकरण और दवाइयों की कमी की शिकायतें आ रही थी लेकिन निरीक्षण में पाया गया है कि यहां ऐसी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उन्हें घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है और ऑक्सीजन की कमी होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.