विदिशा। विदिशा के सिरोंज थाना मुगलसराय पुलिस ने नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को आरोपी एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था. नाबालिक लड़की के परिजनों ने संदेह जताते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गुना जिले से गिरफ्तार कर लड़की के बयान और मेडिकल करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.