ETV Bharat / state

बालाघाट में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, बम तथा IED बनाने की सामग्री बरामद - BALAGHAT BOMB MATERIALS RECOVERED

बालाघाट में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.

BALAGHAT BOMBS MATERIALS RECOVERED
बालाघाट में गड्ढे के अंदर मिली बम बनाने की सामग्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 9:19 PM IST

बालाघाट: जिले के लांजी थाना अंतर्गत घने जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों ने बम और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की है. बताया गया कि अलीटोला गांव के माहुरदल्ली के घने जंगल में जमीन के अंदर गड्ढे से ये सभी सामग्री बरामद की गई है. इसके साथ ही नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. इस मामले को लेकर लांजी थाना में अपराध पंजीबद्ध कर पूरे क्षेत्र में गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

प्रिंटिंग मशीन, बैटरी, सहित कई सामग्री बरामद

जानकारी अनुसार सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स और बीडीडीएस की टीम को ग्राम अलीटोला माहुरदल्ली जंगल क्षेत्र के घने जंगल में कुछ जगह जमीन उठी हुई दिखाई दी. संदेहास्पद स्थिति के कारण तत्काल जवानों की टीम सतर्क हो गई. जिसके बाद उस जगह पर सर्चिंग शुरू की. इस दौरान जमीन के अंदर से प्रिंटिंग मशीन, बैटरी, डाटा केबल, इंक, प्रिंटिंग पेज, नक्सल साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री पाई गई.

प्रिंटिंग मशीन बैटरी सहित कई सामग्री बरामद (ETV Bharat)

पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

इस मामले को लेकर प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि ये सारी सामग्री नक्सलियों की मलाजखण्ड टांडा संयुक्त एरिया कमेटी द्वारा छुपाई गई थी. इसका उद्देश्य पुलिस के मुखबिर की हत्या करने और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाना था. इसके साथ ही सरकार की नीतियों का नकारात्मक प्रचार करने और नक्सलियों की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोंगों को भड़काने की मंशा से इस तरह की सामग्री को जमीन में गड्ढा खोदकर छुपाया गया था.

BALAGHAT NAXALITE PROVOKE PEOPLE
पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश (ETV Bharat)

बालाघाट: जिले के लांजी थाना अंतर्गत घने जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों ने बम और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की है. बताया गया कि अलीटोला गांव के माहुरदल्ली के घने जंगल में जमीन के अंदर गड्ढे से ये सभी सामग्री बरामद की गई है. इसके साथ ही नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. इस मामले को लेकर लांजी थाना में अपराध पंजीबद्ध कर पूरे क्षेत्र में गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

प्रिंटिंग मशीन, बैटरी, सहित कई सामग्री बरामद

जानकारी अनुसार सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स और बीडीडीएस की टीम को ग्राम अलीटोला माहुरदल्ली जंगल क्षेत्र के घने जंगल में कुछ जगह जमीन उठी हुई दिखाई दी. संदेहास्पद स्थिति के कारण तत्काल जवानों की टीम सतर्क हो गई. जिसके बाद उस जगह पर सर्चिंग शुरू की. इस दौरान जमीन के अंदर से प्रिंटिंग मशीन, बैटरी, डाटा केबल, इंक, प्रिंटिंग पेज, नक्सल साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री पाई गई.

प्रिंटिंग मशीन बैटरी सहित कई सामग्री बरामद (ETV Bharat)

पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

इस मामले को लेकर प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि ये सारी सामग्री नक्सलियों की मलाजखण्ड टांडा संयुक्त एरिया कमेटी द्वारा छुपाई गई थी. इसका उद्देश्य पुलिस के मुखबिर की हत्या करने और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाना था. इसके साथ ही सरकार की नीतियों का नकारात्मक प्रचार करने और नक्सलियों की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोंगों को भड़काने की मंशा से इस तरह की सामग्री को जमीन में गड्ढा खोदकर छुपाया गया था.

BALAGHAT NAXALITE PROVOKE PEOPLE
पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश (ETV Bharat)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.