बालाघाट: जिले के लांजी थाना अंतर्गत घने जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों ने बम और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की है. बताया गया कि अलीटोला गांव के माहुरदल्ली के घने जंगल में जमीन के अंदर गड्ढे से ये सभी सामग्री बरामद की गई है. इसके साथ ही नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. इस मामले को लेकर लांजी थाना में अपराध पंजीबद्ध कर पूरे क्षेत्र में गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.
प्रिंटिंग मशीन, बैटरी, सहित कई सामग्री बरामद
जानकारी अनुसार सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स और बीडीडीएस की टीम को ग्राम अलीटोला माहुरदल्ली जंगल क्षेत्र के घने जंगल में कुछ जगह जमीन उठी हुई दिखाई दी. संदेहास्पद स्थिति के कारण तत्काल जवानों की टीम सतर्क हो गई. जिसके बाद उस जगह पर सर्चिंग शुरू की. इस दौरान जमीन के अंदर से प्रिंटिंग मशीन, बैटरी, डाटा केबल, इंक, प्रिंटिंग पेज, नक्सल साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री पाई गई.
- छतरपुर के हरपालपुर में पिकअप से 25 किग्रा विस्फोटक पदार्थ जब्त
- मुरैना पुलिस ने हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 9 MM सरकारी वेपन सहित 7 पिस्टल बरामद
पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
इस मामले को लेकर प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि ये सारी सामग्री नक्सलियों की मलाजखण्ड टांडा संयुक्त एरिया कमेटी द्वारा छुपाई गई थी. इसका उद्देश्य पुलिस के मुखबिर की हत्या करने और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाना था. इसके साथ ही सरकार की नीतियों का नकारात्मक प्रचार करने और नक्सलियों की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोंगों को भड़काने की मंशा से इस तरह की सामग्री को जमीन में गड्ढा खोदकर छुपाया गया था.