विदिशा। सिरोंज में शनिवार को कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना के तहत बीमा कंपनी द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि कंपनी द्वारा 5 वर्षों के औसत आधार पर बीमा क्लेम दिया जाता है.
सुरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि 2018 में बारिश और ओले की वजह से सोयाबीन-मूंग की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी. जिसका सर्वे भी किया गया था लेकिन अभी तक उसकी मुआवजा राशि नहीं मिली है. जिसके चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.