विदिशा। गंजबासौदा हादसे में जान गंवाने वाले 3 मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से 5-5 लाख के मुआवजे के चेक सौंप दिए गए हैं. विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मृतकों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मुआवजे के चेक सौंपे.
मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया था. सीएम के निर्देश पर ही मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के चेक सौंपे गए. इस दौरान विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहे. मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है.
रवि के पिता का झलका दर्द: प्रशासन सुन लेता गुहार, तो बच जाती मेरे बेटे सहित इतने लोगों की जान
घटनास्थल पर जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
सीएम शिवराज के निर्देश पर विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग रात में ही गंजबासौदा पहुंच गए थे. बीती रात से ही मंत्री सारंग गंजबासौदा में अपना डेरा डाले हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. घटना स्थल पर अभी भी NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. करीब 10 से 11 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. कुएं से लगातार पानी निकाला जा रहा है. कुएं का पानी खाली नहीं होने तक मलबे में दबे लोगों को निकालना मुश्किल माना जा रहा है.