विदिशा। जहां देशभर में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, तो वहीं प्रशासन के आला अधिकारी द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में इस बीमारी के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि इसी बीच लोगों के जरूरत के हिसाब से कुछ दुकानें खोली जा रही हैं, ताकि रोजमर्रा का सामान मिल सके, लेकिन अब देश के कई राज्यों में शराब की दुकानें खुल रही हैं. इसी कड़ी में हाल ही में विदिशा जिले के सिरोंज नगर पालिका में आबकारी अधिकारी ने शराब दुकानों का निरीक्षण किया है.
लगातार खबरें आ रही थीं कि शराब के दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, तो वहीं यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसी को देखते हुए आबकारी अधिकारी ने क्षेत्र की दुकानों पर पहुंचकर दुकानों का जायजा लिया है. साथ ही दुकान संचालकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.
विदिशा में कोरोना वायरस की शुरूआत सिरोंज से ही हुई थी, तो वहीं संक्रमण का प्रभाव पांच तहसीलों पर देखने को मिला. एक ही दिन में 11 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमला चिंतित हो गया, जिसके बाद तत्काल कलेक्टर द्वारा कर्फ्यू की घोषणा की गई, ताकि लोग सुरक्षित रहे सकें.