विदिशा। जिले में कोरोना को बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा रविवार को लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. होली का त्योहार होने के कारण बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली. लोगो ने शनिवार को ही त्योहार की खरीददारीं की. पर इस बार कोरोना के चलते होली का रंग भी फिका नजर आ रहा है क्योकिं लोगों द्वारा घर पर ही रहकर होली मनानें का फैसला लिया गया है. जिससे दुकानदारों का सामान नहीं बिक पाया. वहीं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने बताया कि विदिशा नगर में शनिवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन किया गया हैं. लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, औद्योगिक इकाईयों के श्रमिक, मरीजो का आवागमन और प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थीयों को छूट दी गई है.
एक दिन में आ रहे 45 पॉजिटिव मरीज
सीएमओ सुधीर कुमार का कहना है कि विदिशा नगर सहित जिले में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. एक दिन में 45 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले सात-आठ दिन में 44 मरीजों के आने का आकड़ा था जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है. इस संक्रमण से बचने के लिए हम एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया है. हम लोगों मास्क लगाकर रखने, होली अपने ही घर में मनानें और गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे है.