विदिशा। जिले में कोरोना संक्रमण से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. 13 कोरोना मरीजों के मिलने के महीना भर बाद कोरोना संक्रमण जिले भर में अभी थमा हुआ है. प्रशासन अब भी पूरी तरह से मुस्तैद है. जो जहां है उसे वहीं रुकने के आदेश हैं. शहर में बाहरी लोगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. पड़ोसी जिले के लोगों को किसी तरह की जिले में आने की परमिशन नहीं दी जा रही है. जिले में 24 मार्च को घर-घर जाकर सर्वे की प्रक्रिया आज तक चल रही है. हाल ही में जिले भर में 14 लाख लोगों का सर्वे हो चुका है इस सर्वे में बाहरी व्यक्ति की संख्या 30 हजार रही है.
अब तक 695 लोगों की कोरोना की जांच की गई है जिसमे से 630 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 42 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना शेष रह गया है वहीं जिले भर में 10442 मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया जिनकी अब पूरी तरह छुट्टी भी हो चुकी है. अभी तक जिले भर में 19729 को क्वॉरेंटाइन से हटाया जा चुका है. इससे विदिशा जिले को कुछ राहत की सांस मिली है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से जिले भर में आज भी सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी हैं. जो इलाकों को सील क्या गया था उन इलाकों में आज भी सख्ती बरती जा रही है. प्रशासन किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहता. वहीं तहसील स्तर पर भी एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के सख्त आदेश जारी किए जा चुके हैं.
दूसरी ओर कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर कोरोना संबंधित अफवाह फैलाने वाले या आपत्तिजनक किसी प्रकार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं कलेक्टर पंकज जैन ने यह भी बताया सोसल मीडिया प्रशासन और सरकार के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हुआ है. लोगों को कोराना के प्रति जागरूक करने में बहुत सहारा मिला है. वहीं अगर कुछ लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल भी करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की गई है.