विदिशा। पिछले 7 महीनों में कोरोना और पिछले दिनों आए बाढ़ की वजह से शहर की कई गरीब बस्तियों और उन में रहने वाले लोग खासे प्रभावित हुए हैं. लॉकडाउन के कारण बंद हुए व्यवसाय, दुकान और फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. वहीं दूर दराज से आए मजदूरों और उनके परिवारों के लिए भी दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे ही मजदूर वर्ग के लोगों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माधवगंज से रैली निकाली.
कांग्रेस नेता देवेंद्र राठौर का कहना है कि कोरोना के बाद पिछले ही दिनों आई बाढ़ के कारण शहर की कई बस्तियां जलमग्न हो गई थी, वहां भी गरीब जो पहले से पीड़ित थे उन्हें और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है. माधवगंज से रैली निकालने के बाद कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में टीआई को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा.वहीं मजदूरों ने हाथ में थाली बजाकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.