ETV Bharat / state

भोपाल की तर्ज़ पर विदिशा में गीले और सूखे कचरे का होगा उपयोग, बनेगी खाद और बिजली - vidisha

विदिशा नगर पालिका ने कचरे को रीयूज करने और डिस्ट्रोय करने के लिए अनोखा प्लान तैयार है, इसके चलते सौठिया गांव में डंप होने वाले कचरे से खाद और बिजली बनाने की योजना बनाई जा रही है.

Compost will be made from waste in Vidisha
विदिशा में कचरे से बनेगी खाद
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 12:46 PM IST

विदिशा। नगर पालिका विदिशा ने जिले में निकलने वाले कचरे को री-यूज करने और डिस्ट्रोय करने के लिए अनोखा प्लान तैयार किया गया है. विदिशा से दस किलोमीटर दूरी पर सोठिया ग्राम में शहर भर का कचरा बड़ी संख्या में डंप किया जाता है, अब नगर पालिका इस कचरे का सदुपयोग कर इसे कई तरह का उपयोग में लेगा. जिसमें बेकार कचरे से खाद बनाई जाएगी और खाद बनाकर किसानों को बेची जाएगी. साथ ही कचरे में मिलने वाली पॉलिथीन को सड़क बनाने वाले डामर में इस्तेमाल किया जाएगा. इतना ही नहीं भोपाल नगर निगम की तर्ज़ पर ही कचरे वाले स्थान का सौंदर्यकरण करने का प्लान भी बनाया जा रहा है. इस कचरे से बिजली बनाई जाएगी, जिसके लिए नगर पालिका में एकल योजना के तहत 19 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित की गई है.

विदिशा में कचरे से बनेगी खाद

केंद्र की योजना में विदिशा भी शामिल

देश भर में हो रहे कचरों पर अब केंद्र सरकार भी विचार कर रही है, की रोज निकलने वाले इस कचरे का कैसे उपयोग किया जा सकता है और इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना बनाई गई है. केंद्र सरकार की योजना में मध्य प्रदेश के 32 शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें भी शामिल है. केंद्र सरकार की योजना के तहत भी इस योजना पर नगरीय निकायों को काम करना है, जिसके लिए सीधे केंद्र से नगर पालिका नगर निकायों को बड़ी राशि आवंटित की जाएगी. विदिशा नगर पालिका में भी केंद्र सरकार की योजना शामिल की जा रही है.

विदिशा नगर पालिका का कचरा एकत्रित करने वाला सोनू सिंह ने बताया कि शहर भर का कचरा लाकर सोठिया ग्राम में डंप किया जाता है. शहर भर में गाड़िया घूमती है जो कचरा एकत्रित करती हैं, बड़े वाहनों के जरिये सोंठिया ग्राम में कचरा एकत्रित किया जाता है.

खाद, बिजली सहित सड़क निर्माण में होगा कचरे का रीयूज

नगर पालिका अधिकारी बताते है कि जिले के सोठिया गांव में करीब 16 हजार टन कचरा इक्ठ्ठा है, जिसका निपटान जरुरी है उसे के तहत व्यवस्था बनाई जा रही है. नगर पालिका सोंठिया ग्राम में एकत्रित कचरे से खाद, बिजली और सड़क में इस्तेमाल होने वाले डामर का निर्माण करेगी, इसके लिए निगम 19 करोड़ रुपये की योजना पर काम कर रही थी, अब केंद्र सरकार की भी योजना इसमें शामिल हुई है.

बता दें, केंद्र द्वारा नगर पालिकाओं से कुछ जानकारी मांगी गई थी, जिसमें कचरे के प्लांट के संबंध में केंद्र को जानकारी दी गई है. केंद्र सरकार नगर पालिका को इस योजना के तहत और भी राशि आवंटित कराएगी. साथ ही इसमें कचरे से बिजली बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है. नगर पालिका द्वारा की जा रही इस पहल से इस कचरे को रीयूज कर इसका सदुपयोग किया जा सकेगा, जिससे काम लागत में कई काम हो सकेंगे.

विदिशा। नगर पालिका विदिशा ने जिले में निकलने वाले कचरे को री-यूज करने और डिस्ट्रोय करने के लिए अनोखा प्लान तैयार किया गया है. विदिशा से दस किलोमीटर दूरी पर सोठिया ग्राम में शहर भर का कचरा बड़ी संख्या में डंप किया जाता है, अब नगर पालिका इस कचरे का सदुपयोग कर इसे कई तरह का उपयोग में लेगा. जिसमें बेकार कचरे से खाद बनाई जाएगी और खाद बनाकर किसानों को बेची जाएगी. साथ ही कचरे में मिलने वाली पॉलिथीन को सड़क बनाने वाले डामर में इस्तेमाल किया जाएगा. इतना ही नहीं भोपाल नगर निगम की तर्ज़ पर ही कचरे वाले स्थान का सौंदर्यकरण करने का प्लान भी बनाया जा रहा है. इस कचरे से बिजली बनाई जाएगी, जिसके लिए नगर पालिका में एकल योजना के तहत 19 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित की गई है.

विदिशा में कचरे से बनेगी खाद

केंद्र की योजना में विदिशा भी शामिल

देश भर में हो रहे कचरों पर अब केंद्र सरकार भी विचार कर रही है, की रोज निकलने वाले इस कचरे का कैसे उपयोग किया जा सकता है और इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना बनाई गई है. केंद्र सरकार की योजना में मध्य प्रदेश के 32 शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें भी शामिल है. केंद्र सरकार की योजना के तहत भी इस योजना पर नगरीय निकायों को काम करना है, जिसके लिए सीधे केंद्र से नगर पालिका नगर निकायों को बड़ी राशि आवंटित की जाएगी. विदिशा नगर पालिका में भी केंद्र सरकार की योजना शामिल की जा रही है.

विदिशा नगर पालिका का कचरा एकत्रित करने वाला सोनू सिंह ने बताया कि शहर भर का कचरा लाकर सोठिया ग्राम में डंप किया जाता है. शहर भर में गाड़िया घूमती है जो कचरा एकत्रित करती हैं, बड़े वाहनों के जरिये सोंठिया ग्राम में कचरा एकत्रित किया जाता है.

खाद, बिजली सहित सड़क निर्माण में होगा कचरे का रीयूज

नगर पालिका अधिकारी बताते है कि जिले के सोठिया गांव में करीब 16 हजार टन कचरा इक्ठ्ठा है, जिसका निपटान जरुरी है उसे के तहत व्यवस्था बनाई जा रही है. नगर पालिका सोंठिया ग्राम में एकत्रित कचरे से खाद, बिजली और सड़क में इस्तेमाल होने वाले डामर का निर्माण करेगी, इसके लिए निगम 19 करोड़ रुपये की योजना पर काम कर रही थी, अब केंद्र सरकार की भी योजना इसमें शामिल हुई है.

बता दें, केंद्र द्वारा नगर पालिकाओं से कुछ जानकारी मांगी गई थी, जिसमें कचरे के प्लांट के संबंध में केंद्र को जानकारी दी गई है. केंद्र सरकार नगर पालिका को इस योजना के तहत और भी राशि आवंटित कराएगी. साथ ही इसमें कचरे से बिजली बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है. नगर पालिका द्वारा की जा रही इस पहल से इस कचरे को रीयूज कर इसका सदुपयोग किया जा सकेगा, जिससे काम लागत में कई काम हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.