विदिशा। मध्यप्रदेश जितना अजब है, यहां के अधिकारी उतने ही गजब हैं. विदिशा में एक किसान ने नायब तहसीलदार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. लेकिन कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है. पटवारियों ने एकजुट होकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया है. पटवारियों ने आवेदन देकर निर्दोष पटवारी पर कार्रवाई न किए जाने की मांग की है.
मामले में फरियादी किसान ने भी लिखित आवेदन देकर कहा है कि मैंने पटवारी की कोई शिकायत नहीं कि है. जो शिकायत की है वह सिर्फ नायब तहसीलदार की है. इस मामले में पटवारी निर्दोष है. फरियादी का कहना है कि वह पटवारी पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहता.
बता दें कि दो दिन पहले सिरोंज में नायब तहसीलदार द्वारा जमीन के बांटवारे लिए 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी. पैसे न होने के कारण फरियादी ने अपनी भैंस नायब तहसीलदार की कार से बांध दी थी. मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम कमलनाथ ने कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित किया है.