ETV Bharat / state

10वीं के टॉपर छात्रों का किया सम्मान, बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

विदिशा नगर पालिका द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विदिशा-रायसेन सांसद रमाकांत भार्गव ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. रमाकांत भार्गव सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा, प्रदेश में शिक्षा का नया उदय हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

MP Ramakant Bhargava
सांसद रमाकांत भार्गव
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 11:13 PM IST

विदिशा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा 2020 में प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. विदिशा नगर पालिका द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विदिशा-रायसेन सांसद रमाकांत भार्गव ने छात्रों को सम्मानित किया. इस मौके पर सांसद ने कहा, विदिशा अनादि काल से ज्ञान का केंद्र रहा है. बच्चों के ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर जो आनंद की अनुभूति हो रही है. वह उसे व्यक्त नहीं कर सकते हैं. बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिन सरकार रहते हुए कांग्रेस वह काम भी नहीं कर पाई.

मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

सांसद ने कांग्रेस को याद दिलाते हुए कहा, राहुल गांधी ने प्रदेश की एक रैली में भाग लेते हुए कहा था कि यदि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया तो हम 10 दिन में मुख्यमंत्री बदल देंगे. 15 महीने चली सरकार में न तो किसानों का कर्ज माफ हो सका न ही मुख्यमंत्री बदला गया.

MP Ramakant Bhargava honoring students
छात्रों का सम्मान करते सांसद रमाकांत भार्गव

सीएम शिवराज की तारीफ

रमाकांत भार्गव सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा, प्रदेश में शिक्षा का नया उदय हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विदिशा में सभी प्रकार की शिक्षा संसाधन सुगमता से उपलब्ध हुए हैं. चाहे वे चिकित्सा शिक्षा, इंजीनियरिंग अथवा अन्य सभी प्रकार की उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए सुव्यवस्थित प्रबंध किए हैं. शासन द्वारा शिक्षा के प्रबंध और विद्यार्थियों की मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन व परिजनों के आशीर्वाद से विदिशा जिले के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में अपना रिकॉर्ड दर्ज किया है. उन्होंने कहा, एक लक्ष्य बनाकर जीवन में आगे बढ़ें आपकी उन्नति कोई नहीं रोक सकता.

छात्रों का श्रीफल के साथ स्वागत

विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर पालिका द्वारा आयोजित नगर पालिका प्रांगण में किया गया, इसमें सभी विद्यार्थियों को बुलाया गया नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने सभी बच्चों का श्रीफल देकर स्वागत किया.

विदिशा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा 2020 में प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. विदिशा नगर पालिका द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विदिशा-रायसेन सांसद रमाकांत भार्गव ने छात्रों को सम्मानित किया. इस मौके पर सांसद ने कहा, विदिशा अनादि काल से ज्ञान का केंद्र रहा है. बच्चों के ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर जो आनंद की अनुभूति हो रही है. वह उसे व्यक्त नहीं कर सकते हैं. बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिन सरकार रहते हुए कांग्रेस वह काम भी नहीं कर पाई.

मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

सांसद ने कांग्रेस को याद दिलाते हुए कहा, राहुल गांधी ने प्रदेश की एक रैली में भाग लेते हुए कहा था कि यदि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया तो हम 10 दिन में मुख्यमंत्री बदल देंगे. 15 महीने चली सरकार में न तो किसानों का कर्ज माफ हो सका न ही मुख्यमंत्री बदला गया.

MP Ramakant Bhargava honoring students
छात्रों का सम्मान करते सांसद रमाकांत भार्गव

सीएम शिवराज की तारीफ

रमाकांत भार्गव सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा, प्रदेश में शिक्षा का नया उदय हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विदिशा में सभी प्रकार की शिक्षा संसाधन सुगमता से उपलब्ध हुए हैं. चाहे वे चिकित्सा शिक्षा, इंजीनियरिंग अथवा अन्य सभी प्रकार की उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए सुव्यवस्थित प्रबंध किए हैं. शासन द्वारा शिक्षा के प्रबंध और विद्यार्थियों की मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन व परिजनों के आशीर्वाद से विदिशा जिले के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में अपना रिकॉर्ड दर्ज किया है. उन्होंने कहा, एक लक्ष्य बनाकर जीवन में आगे बढ़ें आपकी उन्नति कोई नहीं रोक सकता.

छात्रों का श्रीफल के साथ स्वागत

विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर पालिका द्वारा आयोजित नगर पालिका प्रांगण में किया गया, इसमें सभी विद्यार्थियों को बुलाया गया नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने सभी बच्चों का श्रीफल देकर स्वागत किया.

Last Updated : Jul 11, 2020, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.