विदिशा । जिले के सिरोंज तहसील में जनपद सीईओ पर भ्रष्टाचार और पैसा लेकर काम करने के आरोप लगे हैं. ये आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि जनपद अध्यक्ष ने खुद लगाए हैं.
जनपद अध्यक्ष जितेंद्र बघेल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया है कि जब से सीईओ शोभित त्रिपाठी ने कार्यभार संभाला है तभी से सीईओ बिना पैसे का कोई काम नहीं करते हैं. कहीं योजनाओं में पैसे लेकर काम करने तो कहीं भ्रष्टाचार करने के आरोप जनपद अध्यक्ष ने सीईओ पर लगाए हैं. जनपद अध्यक्ष ने कहा है कि "नया सवेरा" योजना में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मिलकर और पैसे लेकर उन लोगों की राशि जारी कर दी, जो एक महीने पहले ही स्वीकृत किए गए थे. इस मामले की शिकायत ऊपर की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.