ETV Bharat / state

Tiger Video सैलानियों को देख पेड़ पर चढ़ा बाघ, देखें फिर क्या हुआ जो हो गया VIRAL

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, (Tiger climb tree video) जिसे सैलानियों ने बनाया है. वीडियो में बाघ पेड़ पर तापाक से चढ़ता है और उतर भी आता है.

bandhavgarh tiger reserve tiger climb tree
उमरिया में सैलानियों को देख पेड़ पर तापाक से चढ़ा बाघ
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 4:50 PM IST

उमरिया में सैलानियों को देख पेड़ पर तापाक से चढ़ा बाघ

उमरिया/बालाघाट। एक वीडियो में बाघ पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रहा है, जिसे देख लोग हैरान हैं. अमूमन लेपर्डस ही पेड़ पर चढ़ते हैं, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इस वीडियो में टाइगर पेड़ पर चढ़ते हुए दिख रहा है. बाघ का यह दुर्लभ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Tiger climb tree video) वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर जोन है. गुरुवार को कुछ पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में बाघ का दीदार करने पहुंचे थे इस दौरान जंगल में उनको एक बाघ दिखा जो पलक झपकते पेड़ पर चढ़ गया और कुछ ही पल में छलांग लगाकर नीचे उतर गया. बाघ को पेड़ पर चढ़ते-उतरते देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. उन्होंने इस घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

कैमरे में कैद हुई निर्भया बाघिन: बालाघाट वारासिवनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र सोनवानी में बड़े दिनों बाद एक बार फिर पर्यटकों को मादा बाघिन निर्भया के दीदार हुए जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दक्षिण सामान्य वनमंडल के वारासिवनी वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणियों बाघ, तेंदुआ, हिरण, सांभर,बायसन आदि के विचरण करने से वन विभाग ने इस क्षेत्र को वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र घोषित कर दिया है. यहां अन्य अभ्यारण की तरह टिकट बुकिंग से वन्य प्राणियों को देखने के लिए सैर कराने की सुविधा शुरू की है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और वन्य प्राणियों का दीदार करते हैं. साथ ही उनकी तस्वीरों को कैमरे में कैद कर यादों के तौर पर साथ में लेकर जाते हैं.

MP में बाघ शावकों की चुलबुली अठखेलियां, ये VIDEO लाएगी चेहरे पर मुस्कान

रोमांचित हो उठे पर्यटक: इसी सोनवानी में पर्यटकों को मादा बाघिन निर्भया दिखाई दी. जिसे देख पहले तो पर्यटक खुश हो गए फिर इसे देख थोड़े समय के लिए मानो पर्यटकों को सांसे थम सी गई थीं. सैलानियों ने निर्भया की तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लिया. बाघिन निर्भया सड़क पर लगभग 25 मिनट तक अपनी मस्ती में घूमती रही और पर्यटक उसका वीडियो बनाते रहे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

उमरिया में सैलानियों को देख पेड़ पर तापाक से चढ़ा बाघ

उमरिया/बालाघाट। एक वीडियो में बाघ पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रहा है, जिसे देख लोग हैरान हैं. अमूमन लेपर्डस ही पेड़ पर चढ़ते हैं, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इस वीडियो में टाइगर पेड़ पर चढ़ते हुए दिख रहा है. बाघ का यह दुर्लभ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Tiger climb tree video) वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर जोन है. गुरुवार को कुछ पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में बाघ का दीदार करने पहुंचे थे इस दौरान जंगल में उनको एक बाघ दिखा जो पलक झपकते पेड़ पर चढ़ गया और कुछ ही पल में छलांग लगाकर नीचे उतर गया. बाघ को पेड़ पर चढ़ते-उतरते देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. उन्होंने इस घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

कैमरे में कैद हुई निर्भया बाघिन: बालाघाट वारासिवनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र सोनवानी में बड़े दिनों बाद एक बार फिर पर्यटकों को मादा बाघिन निर्भया के दीदार हुए जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दक्षिण सामान्य वनमंडल के वारासिवनी वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणियों बाघ, तेंदुआ, हिरण, सांभर,बायसन आदि के विचरण करने से वन विभाग ने इस क्षेत्र को वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र घोषित कर दिया है. यहां अन्य अभ्यारण की तरह टिकट बुकिंग से वन्य प्राणियों को देखने के लिए सैर कराने की सुविधा शुरू की है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और वन्य प्राणियों का दीदार करते हैं. साथ ही उनकी तस्वीरों को कैमरे में कैद कर यादों के तौर पर साथ में लेकर जाते हैं.

MP में बाघ शावकों की चुलबुली अठखेलियां, ये VIDEO लाएगी चेहरे पर मुस्कान

रोमांचित हो उठे पर्यटक: इसी सोनवानी में पर्यटकों को मादा बाघिन निर्भया दिखाई दी. जिसे देख पहले तो पर्यटक खुश हो गए फिर इसे देख थोड़े समय के लिए मानो पर्यटकों को सांसे थम सी गई थीं. सैलानियों ने निर्भया की तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लिया. बाघिन निर्भया सड़क पर लगभग 25 मिनट तक अपनी मस्ती में घूमती रही और पर्यटक उसका वीडियो बनाते रहे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Last Updated : Jan 7, 2023, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.