उमरिया। पाली थाना क्षेत्र के अमहा और छोटी तुमी गांव में सांप के काटने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई, दोनों मासूमों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि अभिलाषा उम्र डेढ़ साल अपने परिजनों के साथ घर में सो रही थी, तभी रविवार सुबह सांप ने काट लिया. जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक लालचन्द्र को भी सांप ने काट लिया था, जिसकी प्राथमिक उपचार से पहले ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि छोटी तुमी निवासी मृतक को सांप के काटने के बाद परिजन उपचार के बजाय उसका झाड़ फूंक करा रहे थे, जिससे बच्चे को अस्पताल लाने में काफी देरी हो गई और उसकी मौत हो गई.
बहरहाल पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. बीएमओ डॉक्टर वीके जैन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक में समय बर्बाद करने की बजाय उपचार के लिए अस्पताल ले जाएं.