उमरिया। सिग्नलटोला रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक छात्र का कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद रेलवे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतक पाली थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
परिजनों ने बताया कि छात्र देर रात खाना खाकर घर से निकला था. काफी देर बाद जब वह नहीं आया तो उसे कई बार फोन लगाया गया, लेकिन फोन नहीं लगा. जिसके बाद परिजनों ने रातभर इंतजार किया, लेकिन सुबह तक भी जब वो नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद उन्होंने अपने परिचितों के कॉल लगाया, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.