ETV Bharat / state

नागिन के साथ युवक के गायब होने की फैली अफवाह, लोगों का हुजूम

उमरिया जिले के ग्राम सेजवाही में उस समय लोगों का जमघट लग गया जब एक आदिवासी परिवार के घर नागिन के डेरा डालने के बाद युवक के गायब होने की अफवाह फैल गई. देर से ही सही प्रशासन को मामले की जानकारी लगी तो युवक के बारे में पता लगाने के सचिव को आदेश दिए गए हैं.

Rumor about disappearance of man with a serpent
नागिन के साथ युवक के गायब होने की फैली अफवाह
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:42 AM IST

उमरिया। उमरिया जिले की जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम सेजवाही में आदिवासी परिवार के घर में नागिन के डेरा डालने की अफवाह फैली हुई है. इतना ही नहीं वह नागिन घर के सदस्य एक युवक के ऊपर सवार हो जाती है और देखते ही देखते वह युवक नाग की तरह हरकत करने लगता है. वहीं पूरे गांव में जंगल की आग की तरह अफवाह फैली कि दोपहर 12 बजे युवक गायब हो जाएगा. जिसको लेकर मौके पर ग्रामीणों और तथाकथित तांत्रिकों की भीड़ लग गई.

Rumor about disappearance of man with a serpent
नागिन के साथ युवक के गायब होने की फैली अफवाह

अंधविश्वासी ग्रामीणों का कहना है कि युवक और नागिन का जन्म एक ही समय में हुआ है. जहां आज दोनों 18 वर्ष के हो जाएंगे और आज युवक गायब हो जाएगा. जिसकी अफवाह फैलती गई और हुजूम लगता गया. लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं गया. एक अफवाह ने शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी. अंधविश्वास के चलते भीड़ में ना तो कोई मास्क पहना दिखा और ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

जब घटना की जानकारी प्रशासन को पता चली तो कहा गया कि सचिव द्वारा लड़के की जानकारी मंगाई गई है. जिसकी जानकारी एसडीओपी को दी जाएगी. मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी पुलिस द्वारा की जाएगी.

उमरिया। उमरिया जिले की जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम सेजवाही में आदिवासी परिवार के घर में नागिन के डेरा डालने की अफवाह फैली हुई है. इतना ही नहीं वह नागिन घर के सदस्य एक युवक के ऊपर सवार हो जाती है और देखते ही देखते वह युवक नाग की तरह हरकत करने लगता है. वहीं पूरे गांव में जंगल की आग की तरह अफवाह फैली कि दोपहर 12 बजे युवक गायब हो जाएगा. जिसको लेकर मौके पर ग्रामीणों और तथाकथित तांत्रिकों की भीड़ लग गई.

Rumor about disappearance of man with a serpent
नागिन के साथ युवक के गायब होने की फैली अफवाह

अंधविश्वासी ग्रामीणों का कहना है कि युवक और नागिन का जन्म एक ही समय में हुआ है. जहां आज दोनों 18 वर्ष के हो जाएंगे और आज युवक गायब हो जाएगा. जिसकी अफवाह फैलती गई और हुजूम लगता गया. लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं गया. एक अफवाह ने शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी. अंधविश्वास के चलते भीड़ में ना तो कोई मास्क पहना दिखा और ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

जब घटना की जानकारी प्रशासन को पता चली तो कहा गया कि सचिव द्वारा लड़के की जानकारी मंगाई गई है. जिसकी जानकारी एसडीओपी को दी जाएगी. मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी पुलिस द्वारा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.