उमरिया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उमरिया के नये बस स्टैंड में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली में पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के कारण पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. लगातार प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है. महिला अपराध और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में प्रदेश का नाम सबसे पहले है.
शिवराज सरकार पर बरसे कमलनाथ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार जनता के साथ छल कपट कर सत्तासीन हुई है और जनता के साथ छलावा कर रही है. कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा अन्याय और अत्याचार आदिवासियों के निचले तबके के साथ हो रहा है. जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है. वहीं एमपी में चल रही शिवराज सरकार की विकास यात्रा को प्रदेश से उनकी निकास यात्रा बताया है. पूर्व सीएम कमलनाथ बुधवार सुबह उमारिया पहुंचे. जहां उन्होंने रोड शो के बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्तमान की भाजपा सरकार को पैसे के दम पर खरीद फरोख्त करके बनाई हुई सरकार करार दिया है. कमलनाथ ने कहा आज सरकार में चारों ओर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हावी है. पूरे प्रदेश को सट्टा और जुआं का गढ़ बना दिया गया है. सरकारी एजेंसियां मोटा कमीशन लेकर बड़े-बड़े टेंडर दे रही और सभी निर्माण कार्य अधूरे हैं.
शिवराज सिंह झूठ की मशीन: कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान घोषणा और झूठ की मशीन हैं. जहां नदी नहीं है, वहां भी वे पुल बनाने की घोषणा कर देते हैं. यह आरोप बुधवार को उमरिया के बस स्टैंड में आयोजित जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगाए. कमलनाथ ने कहा कि हमने वर्ष 2018 में साफ नीयत से सरकार चलानी शुरू की थी, लेकिन शिवराज सिंह और भाजपा ने खरीद फरोख्त कर सरकार बना ली. कमलनाथ ने कहा कि मैं भी मुख्यमंत्री था, मैं भी सौदा कर सकता था पर हमने कुर्सी के लिए सौदा नहीं किया, क्योंकि हमें कुर्सी का मोह नहीं है. नौजवानों की बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि युवा बेरोजगार है. शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है.