ETV Bharat / state

7 मई तक बढ़ा उमरिया में लॉकडाउन, व्यपारियों में छाई मायूसी - mp news

उमरिया जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के मकसद से प्रशासन ने एक बार फिर लॉकडाउन को 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

lockdown
उमरिया में लॉकडाउन
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:29 AM IST

उमरिया। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के मकसद से प्रशासन ने एक बार फिर लॉकडाउन को 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अगर यह जारी रहा तो बाजार बंदी पूरे एक महीने की हो जाएगी. गौरतलब है, कि सबसे पहले प्रशासन ने 8 अप्रैल को रविवार बंद का फैसला लिया था. फिर 10 अप्रैल से लॉकडाउन शुरू हुआ, जो अब तक जारी है. जानकारों का मानना है कि जिस तरह से पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए बाजार खुलने की अभी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. दूसरी ओर कारोबार बंद रहने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ती ही चली जा रही है. उनकी कमाई तो पूरी तरह बंद हो चुकी है, लेकिन घर खर्च से लेकर बिजली का बिल, किराया, टैक्स सब कुछ उसी तरह लग रहा है. ऐसे में उनकी निगाहें अब 7 मई पर टिकीं हैं. उन्हें उम्मीद है कि शायद हालात सुधरें और दुकाने खोलने की अनुमति मिल जाए.

इंदौर में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 19 से 23 अप्रैल तक लगा प्रतिबंध

जारी रहेगी आवश्यक सेवाएं

कलेक्टर ने उमरिया जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 7 मई शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया है. कोरोना कर्फ्यू में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी. पहने लॉकडाउन की तरह से जारी अत्यावश्यक सेवा दुग्ध वितरण, चिकित्सा सेवाएं, मेडिकल दुकानों का संचालन पुलिस विद्युत, पेट्रोल और डीजल पंप, एटीएम, दूर संचार सेवाएं, कूरियर और रेलवे की सेवाएं संचालित और जारी रहेगी.

घरों में रहेंगे लोग

साथ ही सामाजिक दूरी और फेस कवरिंग का पालन किया जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोग अपने घरों में ही रहेंगे. लोगों को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. सम्पूर्ण जिले के सभी शासकीय कार्यालयों के वर्क डे हफ्ते में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए जाते हैं. शनिवार और रविवार को समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. यह आदेश 31 जुलाई 2021 तक प्रभावी रहेंगे.

उमरिया। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के मकसद से प्रशासन ने एक बार फिर लॉकडाउन को 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अगर यह जारी रहा तो बाजार बंदी पूरे एक महीने की हो जाएगी. गौरतलब है, कि सबसे पहले प्रशासन ने 8 अप्रैल को रविवार बंद का फैसला लिया था. फिर 10 अप्रैल से लॉकडाउन शुरू हुआ, जो अब तक जारी है. जानकारों का मानना है कि जिस तरह से पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए बाजार खुलने की अभी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. दूसरी ओर कारोबार बंद रहने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ती ही चली जा रही है. उनकी कमाई तो पूरी तरह बंद हो चुकी है, लेकिन घर खर्च से लेकर बिजली का बिल, किराया, टैक्स सब कुछ उसी तरह लग रहा है. ऐसे में उनकी निगाहें अब 7 मई पर टिकीं हैं. उन्हें उम्मीद है कि शायद हालात सुधरें और दुकाने खोलने की अनुमति मिल जाए.

इंदौर में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 19 से 23 अप्रैल तक लगा प्रतिबंध

जारी रहेगी आवश्यक सेवाएं

कलेक्टर ने उमरिया जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 7 मई शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया है. कोरोना कर्फ्यू में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी. पहने लॉकडाउन की तरह से जारी अत्यावश्यक सेवा दुग्ध वितरण, चिकित्सा सेवाएं, मेडिकल दुकानों का संचालन पुलिस विद्युत, पेट्रोल और डीजल पंप, एटीएम, दूर संचार सेवाएं, कूरियर और रेलवे की सेवाएं संचालित और जारी रहेगी.

घरों में रहेंगे लोग

साथ ही सामाजिक दूरी और फेस कवरिंग का पालन किया जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोग अपने घरों में ही रहेंगे. लोगों को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. सम्पूर्ण जिले के सभी शासकीय कार्यालयों के वर्क डे हफ्ते में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए जाते हैं. शनिवार और रविवार को समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. यह आदेश 31 जुलाई 2021 तक प्रभावी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.