उमरिया। खितौली रेंज में वनक्षेत्र के समीप कुएं में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जांच टीम मौके पर पहुंंची.
टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम ने बताया कि 23 फरवरी की शाम ग्रामीणों ने कुएं में किसी वन्यप्राणी के होने की सूचना दी. रात को ही टीम भेजकर जांच प्रारंभ की गई. पता चला कि कुएं में तेंदुआ मृत अवस्था में हैं, इसके साथ ही चीतल और सांभर के भी अवशेष हैं.
फील्ड डायरेक्टर कहा कि पता लगाया जा रहा है कि तेंदुआ की मौत शिकार का पीछा करते हुए कुएं में गिरने से हो गई है या फिर किसी ने मार कर कुएं में डाल दिया है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.