उमरिया। जिले में जहां एक तरफ कोरोना का कहर दिख रहा है वहीं दूसरी तरफ इंसानियत की मिसाल भी. संक्रमण को रोकने को लिए उमरिया में जिला प्रशासन मुस्तैद है. चिलचिलाती धूप की प्रवाह किए बगैर कोरोना योद्धा यानी जिले की पुलिस, लोगों की भलाई के लिए ड्यूटी पर तैनात है. इस बीच इंसानियत की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कोरोना वालेंटियर्स पुलिस की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें काढ़ा पिला रहे हैं. काढ़ा से उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है, साथ ही वह हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं.
जिले में संक्रमण रोकने के लिए कोरोना वालेंटियर्स का सहयोग
कोरोना वालेंटियर्स संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वे ग्रामीण अंचलों में जाकर दीवार लेखन के साथ ही साथ लोगों को टीकाकरण की जानकारी भी दे रहे हैं. बता दें कि बिरसिंहपुर पाली की 'नई सुबह समाजसेवी संस्था' व 'समर्थन हेल्थ फाउंडेशन संस्था' ने पंजीकृत "मैं कोरोना वालेंटियर" पर कार्य करना शुरू किया है. कोरोना योद्धा पुलिस-प्रशासन को उनकी सेहत की चिंता कर उन्हें प्रतिदिन काढ़ा पिलाया जा रहा है.
26-30 अप्रैल तक बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान बंद, इन लोगों की बड़ी मुश्किलें
मुसीबत की घड़ी में पुलिस और समाजसेवी संस्था एक साथ
जिले में कोरोना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और समाजसेवी संस्था साथ-साथ हैं. कोरोना से जिलेवासियों को बचाने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क देकर उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके अलावा अति आवश्यक कार्य पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. शहर के मुख्य चौराहे पर कोरोना के जागरूकता स्लोगन लिखकर लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस जन-कल्याणकारी कार्य में पुलिस और समाजसेवी एक साथ हैं.