उमरिया। रेत का अवैध खनन और कारोबार करने वाले रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. उनकी दादागिरी इतनी है कि वन विभाग के कर्मचारियों से झूमाझटकी करने के बाद जब्त किए गए दो ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए. घटना के बाद नौरोजाबाद थान में वन विभाग की टीम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सामान्य वन मंडल के नौरोजाबाद परिक्षेत्र में गुंडागर्दी करने वाले रेतमाफियाओं की दादागिरी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें वह मौके पर कार्रवाई करने गए वनविभाग के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर रहे हैं. इसके बाद पकड़े गए दो ट्रेक्टर भी छुड़ा ले गए, जबकि एक ट्रेक्टर जब्त कर लिया गया है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेत माफिया और वन कर्मचारियों के बीच झड़प भी हुई है. घटना के वीडियो की पुष्टि सामान्य वन मंडल उमरिया के एसडीओ आरएस द्विवेदी ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत नौरोजाबाद थाने में की गई है.