उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर, उमरिया बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय के नेतृत्व में भाजपाइयों को आत्म निर्भर भारत की शपथ दिलाई गई. जिले में आत्म निर्भरता कार्यक्रम को गति देने के लिए इसका शुभारंभ बिरसिंहपुर पाली मुख्यालय में किया गया, जहां सभी बीजेपी के वरिष्ठ कनिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ प्रयोग करते हुए आत्मनिर्भर बने रहने की शपथ ली.
बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने बताया कि उमरिया जिले के दस मंडलों के अंतर्गत 584 मतदान केंद्रों में सभी मंडल पदाधिकारियों को देश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों तक सतर्कता संदेश पहुंचाया जाएगा, गौरतलब है कि कल उमरिया मुख्यालय में जिला बीजेपी की बैठक के दौरान कार्यक्रम को गति देने के लिए आवश्यक चर्चा कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
शपथ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष सरजू अग्रवाल, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, राजकुमार अग्रवाल, ब्रजेश उपाध्याय मुकेश गुप्ता, परसराम मोटवानी, विष्णु विश्वकर्मा, रत्नाकर सिंह, बृजेश तिवारी, नितिन वासवानी, रवि प्रेमचंदानी, राकेश पांडे, कल्लू बर्मन, सुशील द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे.