ETV Bharat / state

उज्जैन जिले में भारी बारिश का दौर जारी, उफनते नाले में बहने से युवक की मौत - उज्जैन जिले में नाले में बहा युवक

उज्जैन जिले के तिलावद गांव में एक युवक की नाले में बहने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया जहां तीन घंटे के बाद युवक का शव नाले से निकाला गया.

नाले में बहा युवक
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 10:55 PM IST

उज्जैन। जिले के तिलावद गांव में नाला पार करते वक्त एक युवक पानी में बह गया. गोताखोरों ने तीन घंटे बाद युवक की लाश नाले में से बाहर निकाली. इससे पहले भी इसी नाले में एक और युवक बह चुका हैं. जिसकी खबर को भी ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.

उफनते नाले में बहा युवक

घटना सुबह 11 बजे की है. नागु सिंह नाम का युवक किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तिलावद गांव पहुंचे थे. जहां से वह अपने घर जा रहा था. तिलावद गांव के रास्ते में एक नाला पड़ता है. जब वह नाले को पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव के कारण वह नाले में बह गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. जहां घटना के तीन घंटे बाद युवक की लाश मिली.

घटना के बाद स्थानीय विधायक महेश परमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से यह घटना हुई है. उन्होंने तत्काल बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 साल में इस पुलिया का निर्माण नहीं कराया है. जिसके चलते यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि इस सड़क लिए सीएम कमलनाथ से बात हो चुकी है. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा.

उज्जैन। जिले के तिलावद गांव में नाला पार करते वक्त एक युवक पानी में बह गया. गोताखोरों ने तीन घंटे बाद युवक की लाश नाले में से बाहर निकाली. इससे पहले भी इसी नाले में एक और युवक बह चुका हैं. जिसकी खबर को भी ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.

उफनते नाले में बहा युवक

घटना सुबह 11 बजे की है. नागु सिंह नाम का युवक किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तिलावद गांव पहुंचे थे. जहां से वह अपने घर जा रहा था. तिलावद गांव के रास्ते में एक नाला पड़ता है. जब वह नाले को पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव के कारण वह नाले में बह गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. जहां घटना के तीन घंटे बाद युवक की लाश मिली.

घटना के बाद स्थानीय विधायक महेश परमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से यह घटना हुई है. उन्होंने तत्काल बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 साल में इस पुलिया का निर्माण नहीं कराया है. जिसके चलते यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि इस सड़क लिए सीएम कमलनाथ से बात हो चुकी है. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा.

Intro:तेज बारिश से नदी नाले उफान पर नाले मे बह जाने के बाद भी नही जागा प्रसासन


कल यमराज पहुचे तराना 1 कि मोत

प्रमुखता से ईटीवी भारत ने नदी क्रश और करते हुए एक युवक को दिखाया था जिसमें वह बह गया था ओर तैरकर बाहर निकला था। दूसरी आज भी खबर दिखाई थी वह युवक की लाश 24 घण्टे के बाद भी नही मिल पाई है।
और तीसरी खबर ईटीवी आप को दिखा रहा है आज सुबह 11:00 बजे गाव कायथा में एक युवक नागु सिंह पिता जगन्नाथ उम्र 28 गाँव बड़ी तिलावद गाँव आया हुवा था और कायथा से एक कार्यक्रम में से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में नाला को पार कर रहा था । तभी अचानक नाले के गढ़े में गिर गया ओर युवक तेज बहाव में बह गया । इसकी सूचना जैसे ही पुलिस कायथा को लगी तो मौके पर पहुंची । इस घटना के बाद पुलिस sdopi सही कई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे ।आज 12 बजे रेसकुय ऑपरेशन जारी हुआ । इसके बाद भी युवक की लाश 3 घण्टे की गोता खोरो को मिल पाई । तराना हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए लाई गई है । हम आपको बता दें कि अभी भी भारी बारिश का दौर जारी है उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना जारी कर दी गई है। उसके बाद भी ग्रामीण नदी और नाले पार कर रहे है और यह खबर दिखाने के बाद भी नही जाग रहा प्रसासन शायद प्रसासन को बडे हादसे का इन्तीजार है ।

बाईट विधायक महेश परमार तराना
बाईट तराना पुलिस sdop रविन्द्र बोयत
बाईट ग्रामीण युवक Body:तेज बारिश से नदी नाले उफान पर नाले मे बह जाने के बाद भी नही जागा प्रसासन


कल यमराज पहुचे तराना 1 कि मोत

प्रमुखता से ईटीवी भारत ने नदी क्रश और करते हुए एक युवक को दिखाया था जिसमें वह बह गया था ओर तैरकर बाहर निकला था। दूसरी आज भी खबर दिखाई थी वह युवक की लाश 24 घण्टे के बाद भी नही मिल पाई है।
और तीसरी खबर ईटीवी आप को दिखा रहा है आज सुबह 11:00 बजे गाव कायथा में एक युवक नागु सिंह पिता जगन्नाथ उम्र 28 गाँव बड़ी तिलावद गाँव आया हुवा था और कायथा से एक कार्यक्रम में से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में नाला को पार कर रहा था । तभी अचानक नाले के गढ़े में गिर गया ओर युवक तेज बहाव में बह गया । इसकी सूचना जैसे ही पुलिस कायथा को लगी तो मौके पर पहुंची । इस घटना के बाद पुलिस sdopi सही कई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे ।आज 12 बजे रेसकुय ऑपरेशन जारी हुआ । इसके बाद भी युवक की लाश 3 घण्टे की गोता खोरो को मिल पाई । तराना हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए लाई गई है । हम आपको बता दें कि अभी भी भारी बारिश का दौर जारी है उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना जारी कर दी गई है। उसके बाद भी ग्रामीण नदी और नाले पार कर रहे है और यह खबर दिखाने के बाद भी नही जाग रहा प्रसासन शायद प्रसासन को बडे हादसे का इन्तीजार है ।

बाईट विधायक महेश परमार तराना
बाईट तराना पुलिस sdop रविन्द्र बोयत
बाईट ग्रामीण युवक Conclusion:तेज बारिश से नदी नाले उफान पर नाले मे बह जाने के बाद भी नही जागा प्रसासन


कल यमराज पहुचे तराना 1 कि मोत

प्रमुखता से ईटीवी भारत ने नदी क्रश और करते हुए एक युवक को दिखाया था जिसमें वह बह गया था ओर तैरकर बाहर निकला था। दूसरी आज भी खबर दिखाई थी वह युवक की लाश 24 घण्टे के बाद भी नही मिल पाई है।
और तीसरी खबर ईटीवी आप को दिखा रहा है आज सुबह 11:00 बजे गाव कायथा में एक युवक नागु सिंह पिता जगन्नाथ उम्र 28 गाँव बड़ी तिलावद गाँव आया हुवा था और कायथा से एक कार्यक्रम में से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में नाला को पार कर रहा था । तभी अचानक नाले के गढ़े में गिर गया ओर युवक तेज बहाव में बह गया । इसकी सूचना जैसे ही पुलिस कायथा को लगी तो मौके पर पहुंची । इस घटना के बाद पुलिस sdopi सही कई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे ।आज 12 बजे रेसकुय ऑपरेशन जारी हुआ । इसके बाद भी युवक की लाश 3 घण्टे की गोता खोरो को मिल पाई । तराना हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए लाई गई है । हम आपको बता दें कि अभी भी भारी बारिश का दौर जारी है उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना जारी कर दी गई है। उसके बाद भी ग्रामीण नदी और नाले पार कर रहे है और यह खबर दिखाने के बाद भी नही जाग रहा प्रसासन शायद प्रसासन को बडे हादसे का इन्तीजार है ।

बाईट विधायक महेश परमार तराना
बाईट तराना पुलिस sdop रविन्द्र बोयत
बाईट ग्रामीण युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.