उज्जैन । थाना नीलगंगा पुलिस ने आज सुबह महिला की चेन स्नैचिंग करने के प्रयास करने वाले बदमाश का पुलिस ने जुलूस निकाला.
आपको बता दें कि आरोपी का नाम योगेश है और वह इंदौर का रहने वाला है. जो कि सुबह अपने सहयोगी के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने उज्जैन आया था. उज्जैन के थाना निर्गुण क्षेत्र के आदेश नगर में रहने वाली लक्ष्मी तिवारी आज सुबह दूध लेने अपने घर से निकली थी तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और एक बदमाश ने उनके गले से चेन झपटने का प्रयास किया.इसी दौरान लक्ष्मी तिवारी ने आरोपी की कॉलर पकड़ ली और शोर मचाने लगी जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और बदमाश की जमकर धुलाई हो गई. इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया. मौके का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया.
आरोपी का उपचार कराने के बाद आज थाना निलगंग पुलिस ने वारदात करने वाले स्थल पर आरोपी को ले जाकर वारदात की जांच व पूछताछ की और वह जुलूस निकाला इसी दौरान पीड़ित महिला के परिवार वालों ने आरोपी को खरी-खोटी सुनाई.