उज्जैन। बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड मामले में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसका विरोध अब जिले में भी देखने को मिल रहा है, जहां टॉवर चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में जांच और फांसी की मांग की है. वहीं बढ़ते लव जिहाद की घटनाओं को लेकर भी आक्रोश जताया है.
पढ़े: निकिता तोमर हत्याकांड: रेहटी में महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला, आरोपियों के खिलाफ की फांसी की मांग
बल्लभगढ़ में हुआ था हादसा
कुछ दिनों पहले ही बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड का मामला सामने आया था, जहां निकिता कॉलेज से पेपर देकर घर जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपियों द्वारा किडनैप करने की कोशिश की गई. जब वह गाड़ी में नहीं बैठी, तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसकी वजह से देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है.