उज्जैन। उज्जैन नगरीय निकाय चुनाव की हलचल धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से गुहार कर रहे हैं. 22 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन आकर भगवान महाकाल का पूजन कर चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उज्जैन आएंगेय
उज्जैन के शहीद पार्क पर जनसभा : कांग्रेस से महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार व कांग्रेसी पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में शहीद पार्क पर एक जनसभा कमलनाथ संबोधित करेंगे. कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उज्जैन पहुंचेंगे.
शहर के प्रबुद्ध जनों से चर्चा : कमलनाथा भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने जाएंगे. इसके पश्चात शहर के प्रबुद्ध जनों से चर्चा करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शहीद पार्क पर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार और शहर के 54 वार्ड से पार्षद पद के लिए खड़े हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित आम सभा को संबोधित भी करेंगे.(Former CM Kamal Nath in Ujjain) (Former CM Kamal Nath Address rally in ujjain)