उज्जैन। प्रदेश में गुडों के हौसले इंतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन कभी हत्या, रेप तो कभी अपहरण की घटनाएं सुनने को मिलती है. इसी तरह का मामला उज्जैन में सामने आया है, जहां दिनदहाड़े स्कूल जाते वक्त 14 साल की छात्रा पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में छात्रा को बुरी तरह चोटें आई है.
घटना उज्जैन के कोली थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार सुबह स्कूल जाते वक्त अज्ञात युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में छात्रा के हाथ और गर्दन में बुरी तरह चोट आई है. वहीं घटना के बाद से ही छात्रा काफी दहशत है, वो इतनी घबराई हुई है कि परिजनों से भी पूरी बात नहीं बता पा रही है.
घटना के बाद घर पहुंची छात्रा को लेकर परिजन कोली थाना पहुंचे. जहां उन्होंने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें शहर में पिछले 15 दिनों में दो बार पत्रकारों पर भी हमला हुआ. पत्रकार हमले के आरोपी आठ दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. लिहाजा इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.