ETV Bharat / state

आस्था या अंधविश्वास ? परंपरा के नाम पर खुद को गायों से कुचलवाते हैं लोग - आस्था या अंधविश्वास

उज्जैन में दिवाली के दूसरे दिन एक अनोखी पंरपरा का निर्वहन किया जाता है. जहां लोग मन्नत मांगने के बाद नीचे लेट जाते हैं और उनके ऊपर से गायें गुजरती हैं. इस परंपरा को निभाने के लिए लोग अल सुबह उठ तैयारियों में जुट जाते हैं.

gaye gauri puja
ये कैसी परंपरा
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Nov 15, 2020, 11:36 AM IST

उज्जैन। विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे भारत में आज भी कई ऐसी परंपराए हैं, जिन्हें आस्था कहा जाए या अंधविश्वास. इन्हीं परंपराओं में एक अनोखी परंपरा है 'गाय गौरी'. इस परंपरा के तहत दिवाली के दूसरे दिन दर्जनों लोग मन्नतें लेकर कई गायों के पैरों तले लेट जाते हैं और फिर उनके ऊपर से गायें गुजरती है. ये परंपरा न सिर्फ दिल दहलाने वाली है, बल्कि आस्था के नाम पर प्रश्न भी खड़े करती है.

आस्था या अंधविश्वास

अल सुबह से होने लगती है तैयारी

जिले के भीड़ावद इलाके में जहां की आबादी करीब चार हजार है, वहां इस परंपरा को हर साल मनाया जाता है. दिवाली के दूसरे दिन भीड़ावद गांव में लोग सूरज निकलने से पहले ही उठकर गाय गौरी या गौरी पूजन की तैयारी में जुट जाते हैं. सूरज के निकलते ही मंदिरों में घंटिया बजने लगती हैं. लोग अपनी गायों को तैयार करते हैं. माता का रूप माने जाने वाली सेकड़ो गायों को नहलाया जाता है और फिर आकर्षक रंग और मेहंदी से सजाया जाता है.

ये भी पढे़ं- हाथ नहीं, मुंह थाली से लगाकर मौन व्रत तोड़ते हैं ये लोग, महिला लिबास में नजर आते हैं पुरुष

सैकड़ों गायें हैं गुजरती

गायों के सजाने के बाद गांव के लोग चौक में जमा हो जाते हैं, जहां से मन्नत मांगने वाले लोगों का एक जुलूस पूरे गांव में निकाला जाता हे. जुलूस खत्म होने के बाद गांव के मुख्य मार्ग पर मन्नत मांगने वाले लोगों को मुंह के बल जमीन पर लिटाया जाता है. उसके बाद गांव की सैकड़ों गायों को छोड़ दिया जाता है. ये गायें दौड़ते हुए जमीन पर लेटे हुए मन्नातियों के ऊपर से गुजर जाती हैं.

gaye gauri puja
इकट्ठा होती है भीड़

ये भी पढ़ें- दिवाली पर आतिशबाजी नहीं, सामाजिक भोज से आती है चेहरे पर मुस्कान, पढ़िए पूरी ख़बर

सदियों पुरानी है परंपरा

गांव में ये परंपरा बरसों पहले शुरू हुई थी, जो कि आज भी जारी है. इस गांव के जो लोग माता भवानी के मंदिर में मन्नत मांगते हैं, उनको दिवाली से पांच दिन पहले ग्यारस के दिन से ही अपना घर छोड़ कर मंदिर में ही रहना पड़ता है. इस साल भी गांव के जिन लोगों ने मन्नते मांगी है, वे पूरे पांच दिन तक मंदिर में रहे.

होती है हर मुराद पूरी !

स्थानीय लोगों का मानना है कि बरसों से चली आ रही इस परंपरा को निभाने से उनकी हर मुराद पूरी होती है. वे इस परंपरा को निभाने के लिए मन्नत भी मांगते हैं.

नोट: ETV भारत इस तरह की किसी भी परंपरा को बढ़ावा नहीं देता है.

उज्जैन। विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे भारत में आज भी कई ऐसी परंपराए हैं, जिन्हें आस्था कहा जाए या अंधविश्वास. इन्हीं परंपराओं में एक अनोखी परंपरा है 'गाय गौरी'. इस परंपरा के तहत दिवाली के दूसरे दिन दर्जनों लोग मन्नतें लेकर कई गायों के पैरों तले लेट जाते हैं और फिर उनके ऊपर से गायें गुजरती है. ये परंपरा न सिर्फ दिल दहलाने वाली है, बल्कि आस्था के नाम पर प्रश्न भी खड़े करती है.

आस्था या अंधविश्वास

अल सुबह से होने लगती है तैयारी

जिले के भीड़ावद इलाके में जहां की आबादी करीब चार हजार है, वहां इस परंपरा को हर साल मनाया जाता है. दिवाली के दूसरे दिन भीड़ावद गांव में लोग सूरज निकलने से पहले ही उठकर गाय गौरी या गौरी पूजन की तैयारी में जुट जाते हैं. सूरज के निकलते ही मंदिरों में घंटिया बजने लगती हैं. लोग अपनी गायों को तैयार करते हैं. माता का रूप माने जाने वाली सेकड़ो गायों को नहलाया जाता है और फिर आकर्षक रंग और मेहंदी से सजाया जाता है.

ये भी पढे़ं- हाथ नहीं, मुंह थाली से लगाकर मौन व्रत तोड़ते हैं ये लोग, महिला लिबास में नजर आते हैं पुरुष

सैकड़ों गायें हैं गुजरती

गायों के सजाने के बाद गांव के लोग चौक में जमा हो जाते हैं, जहां से मन्नत मांगने वाले लोगों का एक जुलूस पूरे गांव में निकाला जाता हे. जुलूस खत्म होने के बाद गांव के मुख्य मार्ग पर मन्नत मांगने वाले लोगों को मुंह के बल जमीन पर लिटाया जाता है. उसके बाद गांव की सैकड़ों गायों को छोड़ दिया जाता है. ये गायें दौड़ते हुए जमीन पर लेटे हुए मन्नातियों के ऊपर से गुजर जाती हैं.

gaye gauri puja
इकट्ठा होती है भीड़

ये भी पढ़ें- दिवाली पर आतिशबाजी नहीं, सामाजिक भोज से आती है चेहरे पर मुस्कान, पढ़िए पूरी ख़बर

सदियों पुरानी है परंपरा

गांव में ये परंपरा बरसों पहले शुरू हुई थी, जो कि आज भी जारी है. इस गांव के जो लोग माता भवानी के मंदिर में मन्नत मांगते हैं, उनको दिवाली से पांच दिन पहले ग्यारस के दिन से ही अपना घर छोड़ कर मंदिर में ही रहना पड़ता है. इस साल भी गांव के जिन लोगों ने मन्नते मांगी है, वे पूरे पांच दिन तक मंदिर में रहे.

होती है हर मुराद पूरी !

स्थानीय लोगों का मानना है कि बरसों से चली आ रही इस परंपरा को निभाने से उनकी हर मुराद पूरी होती है. वे इस परंपरा को निभाने के लिए मन्नत भी मांगते हैं.

नोट: ETV भारत इस तरह की किसी भी परंपरा को बढ़ावा नहीं देता है.

Last Updated : Nov 15, 2020, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.