उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में राजनेताओं का आने का सिलसिला जारी है. रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बाबा महाकाल के दर्शन करने को आए थे तो वहीं सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में केंद्रीय रेल व कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश भगवान महाकाल के दर्शन को पहुंचीं. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया. उन्होंने बाबा महाकाल से देश में सुख व शांति की प्रार्थना की.
नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया : उज्जैन के महाकाल मंदिर में देशभर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने को पहुंच रहे हैं. बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां आती रहती हैं. केंद्रीय रेल व कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने बाबा महाकालेश्वर के गर्भगृह में पूजा की. मंदिर के पंडित यश गुरु ने पूजन संपन्न कराया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने दर्शन करने के बाद कुछ देर नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए.
प्रबंध समिति ने किया सम्मान : श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री का सम्मान किया गया. राज्यमंत्री ने मंदिर परिसर स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भी दर्शन कर रक्षासूत्र बंधवाया. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री को महाकाल का प्रसाद, तस्वीर और दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया. केंद्रीय राज्यमंत्री भगवान महाकाल और मंदिर परिसर के अन्य मंदिरों में दर्शन कर अभिभूत हो गईं.