उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का मंदिर जो कि हजारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र माना जाता है. मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. रविवार को यह संख्या अधिक हो जाती है. बीते रविवार को भी श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते मंदिर के वीआईपी प्रवेश द्वार पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच तीखी बहस हो गई. बहस मारपीट में बदल गई. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने निष्पक्ष जांच के लिए कहा है. (ujjain baba mahakal temple entry case)
बिना प्रोटोकॉल ली थी एंट्रीः सिक्योरिटी गार्ड व जवान के बीच प्रवेश द्वार पर मारपीट का जो कारण सामने आया है वो यह कि बीएसएफ जवान माता पिता के साथ बिना प्रोटोकोल रसीद के दर्शन करने के लिए प्रवेश कर रहे थे. इस पर सिक्योरिटी गार्ड ने नियम अनुसार आपत्ति जताई और रसीद दिखा कर प्रवेश करने को कहा. जवान को रोकना चाहा तो मामला बिगड़ गया. इसका वीडियो श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (mahakal temple fight viral video ujjain)
उज्जैन में बाबा महाकाल ने तीसरे नेत्र के दिए दर्शन, मस्तक पर चंद्र और कानों में धारण किया नाग
थाना महाकाल प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रद्धालु बीएसएफ के जवान थे. सिक्योरिटी गार्ड और दोनों के बीच मारपीट का मामला है. दोनों पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है. जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो जिला कलेक्टर व मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने संज्ञान में लिया. उन्होंने बताया कि थाना महाकाल पुलिस को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हेतु कहा गया है.