ETV Bharat / state

Ujjain Free Food Prasadi बाबा महाकाल भोजन प्रसादी, जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को फ्री मिलेगा भोजन

उज्जैन प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा जहां मंदिर प्रबंध समति अपने अन्न क्षेत्र में बना भोजन सभी मुख्य रसोई के लिए तैयार करेगी. साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को और उनके परिजनों को भी प्रसाद रूप में उपलब्ध कराई जाएगी. ये सुविधा इसलिए भी बेहतर हो सकेगी क्योंकि मंदिर समिति का खुद का एक अन्न क्षेत्र बड़ा गणेश मंदिर के पास है. यहां श्रद्धालु 5 रु में सुबह शाम भोजन करते हैं.Ujjain Mahakaleshwar, Ujjain Baba Mahakal, Ujjain Mahakal Free Food, Ujjain Free food Prasadi, Ujjain mahakal Rasoi

Ujjain Mahakal Free food
उज्जैन निशुल्क भोजन प्रसादी
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:32 PM IST

उज्जैन। महाकालेश्वर (Ujjain Mahakaleshwar) मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अन्न क्षेत्र की सुविधा है. निगम क्षेत्र के 5 दीनदयाल रसोई केंद्रों में जल्द महाकाल अन्नक्षेत्र में बनने वाला भोजन मिलेगा. रसोई केंद्रों में भोजन के लिए आमजन को 5 रुपए देना होते हैं, लेकिन प्रसाद के रूप में दिए जाने वाला भोजन नि:शुल्क रहेगा. अब एनजीओ से 30 दिन के अंदर बाबा महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर को ये सुविधा हैंडओवर करने को कहा है. इसकी पुष्टि खुद जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने की है. (Ujjain Mahakaleshwar) (Ujjain Baba Mahakal) (Ujjain Mahakal Free Food) (Ujjain Free food Prasadi) (Ujjain mahakal Rasoi)

उज्जैन निशुल्क भोजन प्रसादी

निगम करेगा वितरण: भोजन वितरण का कार्य नगर निगम की ओर से किया जाएगा. रसोई केंद्रों की व्यवस्था फिलहाल एनजीओ के हाथों होती थी, इसके लिए पांच रुपए लिए जाते थे. साथ ही प्रति व्यक्ति 5 रुपए सरकार देती थी. नई व्यवस्था के तहत लोगों को भोजन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा, जबकि यह केंद्र समूह संभालेंगी, जिनमें प्रति केंद्र की जिम्मेदारी गरीब वर्ग की 10-10 महिलाओं को दी जाएगी. यह रोटेशन में ड्यूटी संभालेंगी. इसके लिए 250 लोगों के भोजन करने के हिसाब से प्रति थाली 5-5 रुपए महिलाओं को दिए जाएंगे. इनकी संख्या जितनी ज्यादा होती है तो महिलाओं को उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे. (Ujjain Mahakaleshwar) (Ujjain Baba Mahakal) (Ujjain Mahakal Free Food) (Ujjain Free food Prasadi) (Ujjain mahakal Rasoi)

महाकाल की थाली पर MP गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश, विरोध बढ़ता देख Zomato ने मांगी माफी

भोजन की शुद्धता की गारंटी: उज्जैन कलेक्टर के मुताबिक निगम कर्मियों का एक जैसा ड्रेस कोड होगा. जय श्री महाकाल कहकर भोजन का वितरण किया जाएगा. रसोई केंद्रों पर महाकाल का प्रसाद भोजन के रूप में मिलने लगेगा. केंद्रों पर भोजन करने वालों को अच्छी आवभगत मिलेगी. इन पर समूह की महिलाओं को जोड़ने से रोजगार भी मिलेगा. भोजन की शुद्धता की गारंटी होगी, विशेष मौकों पर मिठाई भी मिल पाएगी. निगम द्वारा सिविल अस्पताल, नानाखेड़ा, दूधतलाई, नृसिंहघाट और नगर निगम के पीछे फाजलपुरा में पांच दीनदयाल रसोई केंद्र बनाए हैं. यहां एक बार में कम से कम 900 लोग भोजन करते हैं. भोजन महाकाल की प्रसादी के रूप में मिलने पर हजार से ज्यादा लोगाें के भोजन करने का अनुमान लगाया है. वर्तमान में जिन एनजीओ द्वारा केंद्रों में भोजन का प्रबंध किया जा रहा है, उन्हें इस व्यवस्था को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है.(Ujjain Mahakaleshwar) (Ujjain Baba Mahakal) (Ujjain Mahakal Free Food) (Ujjain Free food Prasadi) (Ujjain mahakal Rasoi)

उज्जैन। महाकालेश्वर (Ujjain Mahakaleshwar) मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अन्न क्षेत्र की सुविधा है. निगम क्षेत्र के 5 दीनदयाल रसोई केंद्रों में जल्द महाकाल अन्नक्षेत्र में बनने वाला भोजन मिलेगा. रसोई केंद्रों में भोजन के लिए आमजन को 5 रुपए देना होते हैं, लेकिन प्रसाद के रूप में दिए जाने वाला भोजन नि:शुल्क रहेगा. अब एनजीओ से 30 दिन के अंदर बाबा महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर को ये सुविधा हैंडओवर करने को कहा है. इसकी पुष्टि खुद जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने की है. (Ujjain Mahakaleshwar) (Ujjain Baba Mahakal) (Ujjain Mahakal Free Food) (Ujjain Free food Prasadi) (Ujjain mahakal Rasoi)

उज्जैन निशुल्क भोजन प्रसादी

निगम करेगा वितरण: भोजन वितरण का कार्य नगर निगम की ओर से किया जाएगा. रसोई केंद्रों की व्यवस्था फिलहाल एनजीओ के हाथों होती थी, इसके लिए पांच रुपए लिए जाते थे. साथ ही प्रति व्यक्ति 5 रुपए सरकार देती थी. नई व्यवस्था के तहत लोगों को भोजन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा, जबकि यह केंद्र समूह संभालेंगी, जिनमें प्रति केंद्र की जिम्मेदारी गरीब वर्ग की 10-10 महिलाओं को दी जाएगी. यह रोटेशन में ड्यूटी संभालेंगी. इसके लिए 250 लोगों के भोजन करने के हिसाब से प्रति थाली 5-5 रुपए महिलाओं को दिए जाएंगे. इनकी संख्या जितनी ज्यादा होती है तो महिलाओं को उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे. (Ujjain Mahakaleshwar) (Ujjain Baba Mahakal) (Ujjain Mahakal Free Food) (Ujjain Free food Prasadi) (Ujjain mahakal Rasoi)

महाकाल की थाली पर MP गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश, विरोध बढ़ता देख Zomato ने मांगी माफी

भोजन की शुद्धता की गारंटी: उज्जैन कलेक्टर के मुताबिक निगम कर्मियों का एक जैसा ड्रेस कोड होगा. जय श्री महाकाल कहकर भोजन का वितरण किया जाएगा. रसोई केंद्रों पर महाकाल का प्रसाद भोजन के रूप में मिलने लगेगा. केंद्रों पर भोजन करने वालों को अच्छी आवभगत मिलेगी. इन पर समूह की महिलाओं को जोड़ने से रोजगार भी मिलेगा. भोजन की शुद्धता की गारंटी होगी, विशेष मौकों पर मिठाई भी मिल पाएगी. निगम द्वारा सिविल अस्पताल, नानाखेड़ा, दूधतलाई, नृसिंहघाट और नगर निगम के पीछे फाजलपुरा में पांच दीनदयाल रसोई केंद्र बनाए हैं. यहां एक बार में कम से कम 900 लोग भोजन करते हैं. भोजन महाकाल की प्रसादी के रूप में मिलने पर हजार से ज्यादा लोगाें के भोजन करने का अनुमान लगाया है. वर्तमान में जिन एनजीओ द्वारा केंद्रों में भोजन का प्रबंध किया जा रहा है, उन्हें इस व्यवस्था को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है.(Ujjain Mahakaleshwar) (Ujjain Baba Mahakal) (Ujjain Mahakal Free Food) (Ujjain Free food Prasadi) (Ujjain mahakal Rasoi)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.