बड़वानी: शहर के एमजी रोड अंतर्गत एक युवक के हाथ में मोबाइल ब्लास्ट हो गया. ये घटना नर्मदा झाबुआ बैंक के गेट पर हुई. बताया जा रहा है कि युवक हाथ में मोबाइल चला रहा था. तभी अचानक बम की तरह हाथ में ही मोबाइल फट गया. जिसमें युवक के हाथ में चोट आई हैं. वहीं, मोबाइल पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.
आधार कार्ड अपडेट कराने बैंक गया था युवक
बड़वानी जिले के सिलावद के पास ग्राम डोंगलिया पानी निवासी 18 वर्षीय आकाश सोलंकी के हाथ में मोबाइल फट गया. उसने बताया कि "अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने बड़वानी जिला मुख्यायल स्थित नर्मदा झाबुआ बैंक आए थे. बैंक के अंदर बने आधार कार्ड सेंटर के पास गेट पर मोबाइल चला रहा थे. इसी समय अचानक मोबाइल फट गया, जिससे हाथ में चोट आई है." वहीं, घटना के बाद आसपास के दुकानदार व बैंक में आए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
- जमीन के नीचे दबा था बम, ग्रामीण के निकालने की कोशिश में हुआ धमाका, उड़े चीथड़े
- रतलाम में चार्जिंग पर रखी ई-स्कूटी में ब्लास्ट, दम घुटने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत
धुंआ निकलते ही मोबाइल फेंक दिया
आकाश के साथ आधार कार्ड सेंटर पर मौजूद प्रदीप ने बताया कि "आकाश मेरे नजदीक ही खड़ा था. यह मोबाइल चला रहा था. अचानक उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया. जिससे आकाश के हाथ में मामूली चोट आई है, लेकिन हाथ से खून निकल आया. गनीमत रही कि जैसे ही मोबाइल से धुंआ निकलने लगा, आकाश ने मोबाइल फेंक दिया. जिसके बाद मोबाइल में अचानक तेज ब्लास्ट हुआ. जब पास जाकर देखा तो मोबाइल पूरी तरह से जल गया था और टूटकर बिखर गया था. यदि समय रहते मोबाइल नहीं फेंकता तो बड़ा हादसा हो सकता था."