मैहर: जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर लोग अचरज में पड़ गए. दरअसल, अमरपाटन इलाके में चोरी करने गया एक चोर घर से सोने-चांदी या कीमती सामान नहीं चुराया. बल्कि गैस सिलेंडर उड़ा कर ले गया. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की सारी हरकत कैद हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहें हैं. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा
दरअसल, पूरा मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र के बजरहा टोला का है. जहां चोर ने बंद मकान में धावा बोला और कीमती चीजें छोड़कर एक गैस सिलेंडर उड़ा लिया. घर के सदस्य जब लौटकर आए और सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो घटना की जानकारी मिली. पीड़ित परिवार ने चोरी की शिकायत अमरपाटन थाना में दर्ज कराई है, इसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.
- एसपी से बोला सराफा कारोबारी, सस्पेंड पुलिसकर्मियों को करें बहाल, मेरी ही किस्मत खराब
- चोरी की शौकीन महिला, बहुत दिनों से नहीं आए थे पैसे, तो चुरा ली लक्ष्मी जी की मूर्ति
मैहर में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं
इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए अमरपाटन थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने कहा, " बजरहा टोला के वार्ड नंबर 2 में एक चोरी का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है, चोर की तलाश की जा रही है."
मैहर जिले में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. बीते दिनों चोरों ने अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा इलाके में एक ही रात में 7 जगहों के ताले तोड़ दिए. इसमें 4 ज्वेलरी शॉप और 3 घरों को निशाना बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल पुलिस टीम के साथ खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.