ETV Bharat / state

मैहर में सोना चांदी छोड़ सिलेंडर ले गया चोर, लोगों को समझ नहीं आया माजरा - MAIHAR UNIQUE THEFT

मैहर में चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां चोर ने सोना, चांदी और नकदी नहीं बल्कि गैस सिलेंडर चुरा लिया.

MAIHAR UNIQUE THEFT
चोर सिलेंडर लेकर हुए फरार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 7:01 PM IST

मैहर: जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर लोग अचरज में पड़ गए. दरअसल, अमरपाटन इलाके में चोरी करने गया एक चोर घर से सोने-चांदी या कीमती सामान नहीं चुराया. बल्कि गैस सिलेंडर उड़ा कर ले गया. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की सारी हरकत कैद हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहें हैं. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा

दरअसल, पूरा मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र के बजरहा टोला का है. जहां चोर ने बंद मकान में धावा बोला और कीमती चीजें छोड़कर एक गैस सिलेंडर उड़ा लिया. घर के सदस्य जब लौटकर आए और सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो घटना की जानकारी मिली. पीड़ित परिवार ने चोरी की शिकायत अमरपाटन थाना में दर्ज कराई है, इसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर का वीडियो (ETV Bharat)

मैहर में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं

इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए अमरपाटन थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने कहा, " बजरहा टोला के वार्ड नंबर 2 में एक चोरी का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है, चोर की तलाश की जा रही है."
मैहर जिले में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. बीते दिनों चोरों ने अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा इलाके में एक ही रात में 7 जगहों के ताले तोड़ दिए. इसमें 4 ज्वेलरी शॉप और 3 घरों को निशाना बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल पुलिस टीम के साथ खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मैहर: जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर लोग अचरज में पड़ गए. दरअसल, अमरपाटन इलाके में चोरी करने गया एक चोर घर से सोने-चांदी या कीमती सामान नहीं चुराया. बल्कि गैस सिलेंडर उड़ा कर ले गया. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की सारी हरकत कैद हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहें हैं. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा

दरअसल, पूरा मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र के बजरहा टोला का है. जहां चोर ने बंद मकान में धावा बोला और कीमती चीजें छोड़कर एक गैस सिलेंडर उड़ा लिया. घर के सदस्य जब लौटकर आए और सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो घटना की जानकारी मिली. पीड़ित परिवार ने चोरी की शिकायत अमरपाटन थाना में दर्ज कराई है, इसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर का वीडियो (ETV Bharat)

मैहर में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं

इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए अमरपाटन थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने कहा, " बजरहा टोला के वार्ड नंबर 2 में एक चोरी का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है, चोर की तलाश की जा रही है."
मैहर जिले में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. बीते दिनों चोरों ने अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा इलाके में एक ही रात में 7 जगहों के ताले तोड़ दिए. इसमें 4 ज्वेलरी शॉप और 3 घरों को निशाना बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल पुलिस टीम के साथ खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.