उज्जैन। घट्टिया तहसील के जलवा गांव के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वहीं एक अन्य मरीज घट्टिया तहसील से सामने आया है. इन मरीजों के सामने आने के बाद एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व स्वास्थ्य विभाग अपनी टीम ले कर जलवा गांव पहुंच गया. क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और पूरे क्षेत्र का सेनेटाइजेशन करवाया गया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को कोरोना संबंधी जानकारी दी, साथ ही सतर्कता बरतने की अपील की है.
बता दें, अभी तक कोरोना महामारी के मरीज सिर्फ शहर में ही मिल रहे थे, लेकिन अब इस महामारी ने ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रवेश कर लिया है. ऐसे में अब प्रशासन को और ज्यादा ध्यान देना होगा, पूरी सख्ती के साथ मास्क लगाकर ग्रामीण घर से बाहर निकले, साथ ही सैनिटाइजर का बार-बार उपयोग करें. अभी तक देखा गया था कि, ग्रामीण क्षेत्र में ना तो मास्क का उपयोग हो रहा है, ना ही सैनिटाइजर का. ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों पर अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है. घट्टिया के ग्रामीण क्षेत्रों में 3 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, अगर ऐसे में नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया गया, तो ग्रामीण इससे जूझते नजर आएंगे.