ETV Bharat / state

दो दिन में शुरू होगी OMG-2 फिल्म की शूटिंग, एमपी में दिखेंगे अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी - ETV bharat News

ओह माय गॉड-2 (Oh My God-2) फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म स्टार अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी उज्जैन आने वाले है. इस फिल्म की शूटिंग उज्जैन और इंदौर में होगी. अक्षय कुमार पर शूट होने वाले शॉट के लिए प्री प्रोडक्शन टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों सुपर स्टार मध्य प्रदेश में नजर आ सकते है.

OMG-2 film shooting will start in two days
दो दिन में शुरू होगी OMG-2 फिल्म की शूटिंग
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 7:55 PM IST

उज्जैन। आगामी दिनों में भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी (Akshay Kumar and Pankaj Tripathi) मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर में नजर आएंगे. इन दो शहरों में होगी OMG-2 (ओह माय गॉड-2) फिल्म की शूटिंग होने जा रही है. फिल्म यूनिट मुंबई में शूटिंग का कुछ हिस्सा शूट करने के बाद गुरुवार से उज्जैन में शूटिंग शुरू करेगी. फिल्म शूटिंग के लिए प्रोडक्शन की टीम ने आना भी शुरू कर दिया है. टीम के कई सदस्य पहले से इंदौर रोड स्थित होटल में रुके हुए है. फिल्म स्टार अक्षय कुमार पर महाकाल मंदिर में भी कुछ शॉट फिल्माए जाएंगे. इसके लिए प्री प्रोडक्शन टीम काम कर रही है.

इन लोकेशन्स पर होगी शूटिंग

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर कहानी के हिसाब से लोकेशन फाइनल हो चुकी है. 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक यहां शूटिंग होगी. फिल्म से जुड़े मुख्य किरदार Akshay Kumar, Pankaj Tripathi सहित अन्य कलाकार के भी उज्जैन आने की उम्मीद है. शहर के महाकालेश्वर मंदिर सहित संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर में विभिन्न जगहों पर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशी गई है.

2023 का लिटमस टेस्ट! अग्निपरीक्षा से कम नहीं उपचुनाव, आदिवासियों को रिझाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस

हिट थी 2012 में आई Oh My God

2012 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'ओह माय गॉड’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती भी थे. जानकारी के अनुसार OMG 2 में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को रिप्लेस किया गया है. फिल्म का दूसरा पार्ट 2012 में आयी OMG फिल्म की कहानी धार्मिक मान्यताओं पर बेस्ड थी. जानकारी के मुताबिक फिल्म OMG-2 की कहानी भी यहीं से आगे बढ़ेगी और शहर के धार्मिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

उज्जैन। आगामी दिनों में भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी (Akshay Kumar and Pankaj Tripathi) मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर में नजर आएंगे. इन दो शहरों में होगी OMG-2 (ओह माय गॉड-2) फिल्म की शूटिंग होने जा रही है. फिल्म यूनिट मुंबई में शूटिंग का कुछ हिस्सा शूट करने के बाद गुरुवार से उज्जैन में शूटिंग शुरू करेगी. फिल्म शूटिंग के लिए प्रोडक्शन की टीम ने आना भी शुरू कर दिया है. टीम के कई सदस्य पहले से इंदौर रोड स्थित होटल में रुके हुए है. फिल्म स्टार अक्षय कुमार पर महाकाल मंदिर में भी कुछ शॉट फिल्माए जाएंगे. इसके लिए प्री प्रोडक्शन टीम काम कर रही है.

इन लोकेशन्स पर होगी शूटिंग

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर कहानी के हिसाब से लोकेशन फाइनल हो चुकी है. 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक यहां शूटिंग होगी. फिल्म से जुड़े मुख्य किरदार Akshay Kumar, Pankaj Tripathi सहित अन्य कलाकार के भी उज्जैन आने की उम्मीद है. शहर के महाकालेश्वर मंदिर सहित संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर में विभिन्न जगहों पर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशी गई है.

2023 का लिटमस टेस्ट! अग्निपरीक्षा से कम नहीं उपचुनाव, आदिवासियों को रिझाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस

हिट थी 2012 में आई Oh My God

2012 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'ओह माय गॉड’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती भी थे. जानकारी के अनुसार OMG 2 में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को रिप्लेस किया गया है. फिल्म का दूसरा पार्ट 2012 में आयी OMG फिल्म की कहानी धार्मिक मान्यताओं पर बेस्ड थी. जानकारी के मुताबिक फिल्म OMG-2 की कहानी भी यहीं से आगे बढ़ेगी और शहर के धार्मिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

Last Updated : Oct 21, 2021, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.