ETV Bharat / state

सहज योग से उज्जैन की संचिता और यूक्रेन के दीमित्रो ने रचाई शादी - sahjyog

सहज योग के माध्यम से यूक्रेन की राजधानी कीव के रहने वाले दीमित्रो वेलीहोटस्की ने उज्जैन की संचिता से की शादी

उज्जैन की संचिता और यूक्रेन के दीमित्रो
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 10:22 PM IST

उज्जैन। शादी के लिए कुंडली मिलान के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन सहज योग के जरिए शादी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. सहज योग विवाह अध्यात्म पर आधारित होता है. सहज योग के माध्यम से यूक्रेन की राजधानी कीव के दीमित्रो वेलीहोटस्की और उज्जैन की संचिता कुलकर्णी शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है.

उज्जैन की संचिता और यूक्रेन के दीमित्रो ने रचाई शादी
undefined

शादी के बंधन में बंधी संचिता कुलकर्णी ने बताया कि सहज योग द्वारा अध्यात्म से जीवन साथी चुनने के लिए एक फॉर्म भरा था. उसके बाद वो इटली में सहजयोग केंद्र गई थीं, जहां सहज योग की समिति ने वाइब्रेशन और अध्यात्म के जरिए दीमित्रो को उनका जीवनसाथी चुना. संचिता ने सहज योग से की गई शादी को देश, जाति और धर्म से परे बताकर आध्यात्मिकता से की गई शादी बताया है.

दीमित्रो ने शादी को लेकर कहा कि संचिता से पहली बार उनकी मुलाकात इटली में सहज योग केंद्र में गणेश पूजा के दौरान हुई थी. वहीं उन्होंने भारत को आध्यात्मिक देश बताते हुए कहा कि यहां उनका बार-बार आने का मन होता है.

उज्जैन। शादी के लिए कुंडली मिलान के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन सहज योग के जरिए शादी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. सहज योग विवाह अध्यात्म पर आधारित होता है. सहज योग के माध्यम से यूक्रेन की राजधानी कीव के दीमित्रो वेलीहोटस्की और उज्जैन की संचिता कुलकर्णी शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है.

उज्जैन की संचिता और यूक्रेन के दीमित्रो ने रचाई शादी
undefined

शादी के बंधन में बंधी संचिता कुलकर्णी ने बताया कि सहज योग द्वारा अध्यात्म से जीवन साथी चुनने के लिए एक फॉर्म भरा था. उसके बाद वो इटली में सहजयोग केंद्र गई थीं, जहां सहज योग की समिति ने वाइब्रेशन और अध्यात्म के जरिए दीमित्रो को उनका जीवनसाथी चुना. संचिता ने सहज योग से की गई शादी को देश, जाति और धर्म से परे बताकर आध्यात्मिकता से की गई शादी बताया है.

दीमित्रो ने शादी को लेकर कहा कि संचिता से पहली बार उनकी मुलाकात इटली में सहज योग केंद्र में गणेश पूजा के दौरान हुई थी. वहीं उन्होंने भारत को आध्यात्मिक देश बताते हुए कहा कि यहां उनका बार-बार आने का मन होता है.

Intro:सहज योग के माध्यम से यूक्रेन की राजधानी कीवी निवासी दीमित्रों के वेलीहोटसकी ने उज्जैन की संचित से की शादी


Body:इटली में हुए गणेश पूजन के समय उज्जैन की लड़की और यूक्रेन के युवक का विवाह हुआ सहज योग केंद्र के माध्यम से यूक्रेन में वैज्ञानिक वेलीहोटसकी और उज्जैन की संचिता कुलकर्णी दोनों ने विवाह वंदन में एक हुए हाथी रीति रिवाज से की शादी


Conclusion:यूक्रेन की राजधानी कीवी निवासी दमित्रो वेलोहोटसकी ने सहजयोग केंद्र के माध्यम से इटली में हुए गणेश पूजन के कार्यक्रम के समय उज्जैन से संचिता और यू कैन के युवक की मुलाकात हुई थी इसके बाद सहज योग केंद्र के माध्यम से दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न किया संचिता आईटी इंजीनियर की बेटी है संचिता का कहना है कि माता जी की असीम कृपा से हम दोनों एक हुए हैं वहीं यूक्रेन के दीमित्रों नेवी सहयोग के माध्यम से योग का प्रशिक्षण लिया था उसी दौरान संचिता से उनकी मुलाकात हुई थी परिवार वालों की राशि मर्जी से संचिता और यूक्रेन के युवक दोनों एक हुए हैं अब दोनों अपना दांपत्य जीवन एक साथ निभाएंगे

बाइट---संचित कुलकर्णी (दिमित्रो की पत्नी)
बाइट---दिमीत्रो वेलीहोटसकी (वैज्ञानिक संचित के पति)
बाइट--- प्रदीप कुलकर्णी (आईटी इंजीनियर की बेटी)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.