ETV Bharat / state

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की कांस्टेबल पति की हत्या, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

उज्जैन में एक कांस्टेबल की गला दबाकर उसकी पत्नी ने हत्या कर दी. हत्या कर मृतक का शव छत पर रख दिया गया, जिससे मर्डर का पता नहीं चल सके. इस मर्डर में मृतक की पत्नी के साथ उसके प्रेमी ने दिया, जो एक CRPF का जवान है.

Revealed murder by holding press conference
प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:04 PM IST

उज्जैन। शहर के माधव नगर थाना अंतर्गत पुलिस ने एक हेड कांस्टेबल बलवीर की हत्या का खुलासा किया है. बलवीर के बीमा की 40 लाख की राशि के लिए पत्नी ने शहडोल में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ मिलकर कांस्टेबल की हत्या की थी. शुक्रवार की सुबह कांस्टेबल का शव उसी के घर की छत पर मिला था. पुलिस की पूंछताछ में पत्नी ने कहा था कि उसे नहीं पता कि उसके पति की मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटी पाई गई, जिससे सांस रुकने से उसकी मौत हो गई थी.

प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या का खुलासा

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल का पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों ने शव को छत पर ले जाकर सोने की स्थिति में रख दिया, जिससे किसी को हत्या का शक ना हो पाए. पत्नी और प्रेमी ने मृतक बलवीर सिंह का 40 लाख रुपए का बीमा करवाया था, जिसकी प्रीमियम प्रेमी और मृतक की पत्नी ने भरी थी.

मौत के बाद जहां बीमा राशि मृतक की पत्नी को मिलनी थी. दोनों रकम को आधा-आधा बांटने वाले थे, इससे पहले ही पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शहडोल का CRPF जवान अभी फरार है. अंधे कत्ल के खुलासे पर जांच टीम को SP ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

उज्जैन। शहर के माधव नगर थाना अंतर्गत पुलिस ने एक हेड कांस्टेबल बलवीर की हत्या का खुलासा किया है. बलवीर के बीमा की 40 लाख की राशि के लिए पत्नी ने शहडोल में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ मिलकर कांस्टेबल की हत्या की थी. शुक्रवार की सुबह कांस्टेबल का शव उसी के घर की छत पर मिला था. पुलिस की पूंछताछ में पत्नी ने कहा था कि उसे नहीं पता कि उसके पति की मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटी पाई गई, जिससे सांस रुकने से उसकी मौत हो गई थी.

प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या का खुलासा

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल का पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों ने शव को छत पर ले जाकर सोने की स्थिति में रख दिया, जिससे किसी को हत्या का शक ना हो पाए. पत्नी और प्रेमी ने मृतक बलवीर सिंह का 40 लाख रुपए का बीमा करवाया था, जिसकी प्रीमियम प्रेमी और मृतक की पत्नी ने भरी थी.

मौत के बाद जहां बीमा राशि मृतक की पत्नी को मिलनी थी. दोनों रकम को आधा-आधा बांटने वाले थे, इससे पहले ही पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शहडोल का CRPF जवान अभी फरार है. अंधे कत्ल के खुलासे पर जांच टीम को SP ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.